Shuru
Apke Nagar Ki App…
Best Tonic in India . #dexorange #rbtone #hepatoglobine #pharmacistbhupidhruv #hospital #pharmacy #pharmacist #medical #medicine #trendingreels #explorepage #nursing #nurses #mbbs #doctor
Pharmacist Bhupi Dhruv
Best Tonic in India . #dexorange #rbtone #hepatoglobine #pharmacistbhupidhruv #hospital #pharmacy #pharmacist #medical #medicine #trendingreels #explorepage #nursing #nurses #mbbs #doctor
More news from Bilaspur and nearby areas
- ग्राम कड़ार में सुने घर से चावल चोरी कर के बेचने वाले दो आरोपियों को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल शुक्रवार की रात 10 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गिरफ्तार आरोपी नाम पहला मुकेश केवट पिता केवट उम्र 34 वर्ष पता ग्राम कड़ा र थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर एवम दूसरा नाम ज्ञानू साहू उर्फ दुहु साहू पिता श्याम साहू उम्र 30 वर्ष पता ग्राम कड़ा र थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के निवासी है जिन्हे अपराध क्रमांक 547/2025 धारा 331 (3),305 BNS के तहत गिरफ्तार कर के जेल भेजने की कार्यवाही की गई है मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी दिनेश केंवट पिता फिरतू राम केंवट उम्र 33 साल निवासी कडार थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर ने 25/12/2025 को थाना चकरभाठा में रिपोर्ट दर्ज कराया की मैं मैं ग्राम कडार में रहता हूं प्लंबर का काम करता हूं मेरे पुराने घर ग्राम कडार में मेरे माता पिता रहते है जिन्हें सोसाईटी से प्रत्येक माह सस्ते दर में चावल मिलता है जिसे अपने पुराने घर में 02 बोरी में करीबन 55 किलो ग्राम भरकर रखे थे आज दिनांक 25.12.2025 को मेरे माता पिता वृद्धा अवस्था के कारण पुराने घर को ताला बंदकर नये घर आये हुए थे शाम करीबन 05.00 बजे मेरे माता पिता वापस पुराने घर गये जहां दरवाजा के दो पल्ले में से एक पल्ले को धक्का मारकर खोलकर घर के अंदर रखे दोनों बोरी के चावल को ले गये थे जिसके बारे में मुझे मेरे माता पिता मुझे फोन कर बताये तब मैं मौके पर पुराना घर जाकर देखा बहां रखे दोनों बोरी के चावल चोरी हो गया था चोरी के संबंध में पता साजी किया तब तिवारी दुकान वाला मुझे बताया कि गांव का मुकेश एवं ज्ञानू उर्फ दडू साहू दोनो बोरी के चावल को लाकर मेरे पास 1200 रूपये में बैंचे हैं। जिसके बाद मैने डायल 112 को सूचना दी और दोनो आरोपियों को पकड़ कर थाना लाया गया जिनसे पूछ ताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किए और दोनो बोरी में रखा 55 किलो चावल बरमात कर दोनो आरोपियों को शुक्रवार की साम 4 बजे न्यालय के समक्ष पेश किया गया जहा से दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है इस घटना में एक बात और सामने आई है की आरोपियों द्वारा इससे पहले भी दो बार चावल चोरी कर बेचा गया था जिसमे ज्ञानू साहू नमक आरोपी अपने वार्ड का पंच है जिन्हे अब गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है1
- दुनिया का सबसे लंबा जगह का नाम किसी शहर या देश का नहीं, बल्कि न्यूज़ीलैंड की एक अकेली पहाड़ी का है। इस पहाड़ी का नाम 85 अक्षरों का है, जो माओरी संस्कृति से जुड़ा हुआ है। यह नाम एक योद्धा की कहानी बताता है, जिसने अपने भाई की याद में यहां बांसुरी बजाई थी। नाम जितना लंबा है, इतिहास उतना ही गहरा। #DidYouKnow #WorldFacts #AmazingFacts #Knowledge #TrendingReels #GK #ViralFacts #IncredibleWorld1
- महिलाओं पर हो रहे अत्याचार,शोषण,महंगाई,बढ़ती बेरोजगारी ,बच्चों की महंगी शिक्षा को लेकर महिलाओं में रोष, को लेकर मां योगी जी से मिलने से रोकने के लिए पुलिस से भिड़ना पड़ा,, एक भी महिला कांस्टेबल साथ नहीं थी,,प्रशाशन इतना बदतमीजी पर उतर आया है भाजपा की सय से,अलीगढ़ में किसी भी भाजपा के बड़े नेता का आना होता है शाम को ही पुलिस द्वारा घर पर नजर बंद कर लिया जाता है, ताकि जनता की आवाज दब कर रह जाए ,, महिला शक्ति, परेशान वर्ग अब सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगा। सुनीता यादव जिलाध्यक्ष महिला सभा अलीगढ़ समाजवादी पार्टी।1
- income tax certificate in india 😱1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- Post by S k s2
- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला डिंण्डौरी अध्यक्ष मेंहदवानी जनपद अध्यक्ष रामप्रसाद तेकाम के साथ हुआ गली गलोच1
- share this post 🙏1
- बिजुरी पुलिस ने मंदिर में चोरी के आरोपी को दुर्ग से गिरफ्तार कर लिया है। 29 और 30 नवंबर की मध्य रात्रि को अज्ञात चोर ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। 30 नवंबर की सुबह मंदिर के पुजारी जीवनलाल द्विवेदी पिता रामचरण द्विवेदी उम्र 77 वर्ष निवासी बिजुरी पूजा करने के लिए जब पहुंचे तो देखा मंदिर का ताला टूटा हुआ था और भगवान का चांदी का मुकुट एवं दान पेटी में रखे नगद रुपए भी चोरी कर लिए गए थे। जिसकी सूचना पुजारी ने पुलिस को दी और पुलिस में मौके पर पहुंचकर धारा 331(4), 305(डी) का अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच प्रारंभ की। मंदिर मे चोरी के मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर अज्ञात चोर की खोजबीन के प्रयास किये गये घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरे की जांच के साथ सरहदी थानो व जिलो मे संदिग्ध की सीसीटीव्ही फुटेज भेज कर पहचान करने का प्रयास किया गया। जहां थाना भिलाई पावर हाउस छ ग मे मंदिर चोरी का आरोपी किसी अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसकी फोटो मिलान पर संदिग्ध की पहचान रामचंन्द्र सिंह राठौर पिता भारत सिंह राठौर उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम गोरसी थाना जैतहरी के रुप मे हुई। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार किया साथ ही चोरी के मुकुट को विकास सोनी निवासी अनूपपुर को बिक्री करना बताया । इस मामले में चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कथन पर चोरी मे प्रयुक्त एक्सल रॉड और चोरी गया मुकुट बरामद किया गया है । आरोपी के विरुद्ध अन्य थाना क्षेत्र में कुल 11 प्रकरण गृह भेदन व मंदिर चोरी के दर्ज है । इस कार्रवाई में निरीक्षक विकास सिंह, उदय प्रजापति, प्रभाकर त्रिपाठी, विश्वजीत मिश्रा, मनोज उपाध्याय, रवि सिह, अभिषेक शर्मा, करमजीत सिंह, रामनिवास गुर्जर एवं सायबर सेल के राजेन्द्र अहिरवार शमिल रहे।1