पीलीभीत/आज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पुरनपुर पीलीभीत के नगर अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला जी के नेतृत्व में भारी संख्या में व्यापारियों ने पूरनपुर रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय रेल मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर पूरनपुर को दिया जिसमें रेल मंत्री को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला ने कहा कि पूरनपुर से लखनऊ वाया पूरनपुर बरेली दिल्ली के लिए नियमित ट्रेन संचालन चालू किया जाए साथ ही माधौ टांडा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाए जिससे कि व्यापारियों का व्यापार बढ़ सके साथ ही आम जनता को दिल्ली बरेली जाने की समस्या का निराकरण हो सके जनप्रतिनिधियों से मांग है की शीघ्र से शीघ्र ही ट्रेन का संचालन शुरू करवाने की कृपा करें प्रतिनिधिमंडल में रवि जायसवाल सैयद जफर अली युवा अध्यक्ष नितिन वर्मा स्वर्णकार परवेज खान बृजेश शुक्ला दीपक गुप्ता टायर वाले सुनील मिश्रा ठाकुर श्याम सिंह शानू कुरैशी शान मोहम्मद अनुराग दीक्षित मोनू आसिफ अंसारी कारज सिंह सोनू सिंह आसिफ खान कासिम खान विकास मिश्रा अनादि विशाल वर्मा त्रिभुवन शर्मा अनुज गुप्ता सभासद अवनीश श्रीवास्तव अक्कू गुप्ता कारज सिंह सचिन जयसवाल डॉक्टर उमाशंकर संजय गुप्ता वीरेंद्र सिंह सुभाष गुप्ता गौरव गुप्ता संजीव यादव मोहम्मद हसन अंकित अग्रवाल रिजवी सिद्दीकी हसमत अली कादरी मोहम्मद एजाज सोनू वर्मा युसूफ अली राहत शेरी दानिश मंसूरी बजी मंसूरी वाहिद हुसैन सुनील वर्मा साबिर हुसैन आदि सहित भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे
पीलीभीत/आज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पुरनपुर पीलीभीत के नगर अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला जी के नेतृत्व में भारी संख्या में व्यापारियों ने पूरनपुर रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय रेल मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर पूरनपुर को दिया जिसमें रेल मंत्री को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला ने कहा कि पूरनपुर से लखनऊ वाया पूरनपुर बरेली दिल्ली के लिए नियमित ट्रेन संचालन चालू किया जाए साथ ही माधौ टांडा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाए जिससे कि व्यापारियों का व्यापार बढ़ सके साथ ही आम जनता को दिल्ली बरेली जाने की समस्या का निराकरण हो सके जनप्रतिनिधियों से मांग है की शीघ्र से शीघ्र ही ट्रेन का संचालन शुरू
करवाने की कृपा करें प्रतिनिधिमंडल में रवि जायसवाल सैयद जफर अली युवा अध्यक्ष नितिन वर्मा स्वर्णकार परवेज खान बृजेश शुक्ला दीपक गुप्ता टायर वाले सुनील मिश्रा ठाकुर श्याम सिंह शानू कुरैशी शान मोहम्मद अनुराग दीक्षित मोनू आसिफ अंसारी कारज सिंह सोनू सिंह आसिफ खान कासिम खान विकास मिश्रा अनादि विशाल वर्मा त्रिभुवन शर्मा अनुज गुप्ता सभासद अवनीश श्रीवास्तव अक्कू गुप्ता कारज सिंह सचिन जयसवाल डॉक्टर उमाशंकर संजय गुप्ता वीरेंद्र सिंह सुभाष गुप्ता गौरव गुप्ता संजीव यादव मोहम्मद हसन अंकित अग्रवाल रिजवी सिद्दीकी हसमत अली कादरी मोहम्मद एजाज सोनू वर्मा युसूफ अली राहत शेरी दानिश मंसूरी बजी मंसूरी वाहिद हुसैन सुनील वर्मा साबिर हुसैन आदि सहित भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे
- User7346Faridpur, Bareilly🤝on 2 September
- User7346Faridpur, Bareilly👏on 2 September
- चुरा सकतपुर से खुदागंज जाने वाला रोड जर्जर।1
- Investigation1
- #बदायूँ में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, इनामी बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार....! पूरी खबर देखिए....👇1
- बदायूं जिले का रहने वाला युवक दिल्ली में विधवा के मकान में रहता है। उसके विधवा से प्रेम संबंध हो गए। इस बीच युवक अपने घर आ गया। प्रेमी की शादी होने की भनक मिलते ही विधवा उसके घर पहुंच गई और उसे अपने साथ दिल्ली ले जाने पर अड़ गई। बदायूं के उसहैत में प्रेमी की शादी होने की भनक लगते ही प्रेमिका उसके घर पहुंच गई और हंगामा कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस पहुंची और दोनों को थाने ले आई। प्रेमिका अपने प्रेमी को दिल्ली साथ ले जाने की जिद पर अड़ गई। पुलिस ने महिला को वन स्टॉप सेंटर भेजा है। वहीं आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कहा कि शिकायती पत्र मिलने पर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।1
- पीलीभीत के ग्राम के रिछोला सबल में 4 जीवत लोग मृतक घोषित। विभाग ने राशन कार्ड से नाम काटे।1
- बांग्लादेश दीपूदास की हत्या के बाद इंटरनेशनल दवाव के कारण कई लोगों की हुई गिरफ्तारी, #viralpost2025 #upnmedia #news #Bangladesh #dipudas1
- बदायूं – थाना उझानी क्षेत्र के सिरसौली गांव में जंगली सूअर के हमले का वीडियो सामने आया है। फसलों को नुकसान पहुंचाने की शिकायत पर वन दरोगा शुभम प्रताप सिंह टीम के साथ रेस्क्यू के लिए पहुंचे थे। जाल लगाकर घेराबंदी के दौरान सूअर ने अचानक हमला कर दिया और करीब दो मिनट तक दरोगा को चपेट में लिए रखा। साथ मौजूद कर्मियों ने डंडों से किसी तरह सूअर को दूर किया, तब जाकर वन दरोगा को बचाया जा सका। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।1
- बीसलपुर-बरेली हाईवे पर सड़क किनारे की लाइनें गायब। मिट्टी खिसकने से खतरा बढ़ा, राहगीर परेशान, प्रशासन बेखबर।1
- #Badaun में ईनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़...! पूरी खबर देखिए...👇1