बोहरा समाज देश के उन चुनिंदा व्यापारी एवं संगठित समाजों में से एक है, जो अपने समाज के गरीब लोगों की मदद करने के लिए विभिन्न तरीकों से काम करता है। बोहरा समाज में जकात और सदका की परंपरा है, जिसमें लोग अपने आय का एक हिस्सा गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए देते हैं, गरीब लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न संस्थानों और कार्यक्रमों का संचालन भी कर समाज के गरीब लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करता है, इसी के साथ ब्याज मुक्त ऋण और व्यवसायिक सहायता, सामुदायिक विकास के माध्यम से गरीब लोगों को कौशल विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इतना ही नहीं बोहरा समाज के लोग अपने गरीब समाजबंधुओं के लिए दान और सहयोग के रुप में भोजन, कपड़े इत्यादि वस्तुओं का वितरण भी किया जाता है। लेकिन हाल ही में बोहरा समाज की एक गरीब परिवार की बेटी के इलाज के लिए समाज की शरण में पहुंचे माता-पिता को धक्का मारकर जमात खाने से भगाया ही नहीं बल्कि मारपीट भी कर दी गई, पीड़ित दम्पति ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन वहां से न्याय नहीं मिलने पर दम्पति ने कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई। जिसमें मानवता तो तार तार करती बोहरा समाज की पोल भी खोल दी है। मामला इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र का है, जिसमें इंसान ही हैवान बन कर अपने ही समाज के बीमार, लाचार गरीब को प्रताड़ना देते नजर आ रहे हैं। जी हां यह मामला है, राऊ थाना क्षेत्र के केट रोड़ स्थित बोहरा कालोनी निवासी हैदर अली की बेटी के इलाज के लिए बोहरा समाज की जमात सोसाइटी का है, जहां से समाज के गरीब व असहाय लोग व परिवार के लिए बोहरा समाज के धर्मगुरु की और से करोड़ों रुपयों की मदद तो मिलती है, लेकिन सोसायटी के सेकेट्री तक भ्रष्टाचार के दल दल में फंस कर गरीबों के हक का पैसा तक हजम कर रहे हैं, और जब इनके खिलाफ कोई आवाज़ उठाने की कोशिश करता है, तो सोसाइटी के लोग ऐसे असहाय गरीब दम्पति के साथ मारपीट तक करने से नहीं चूकते हैं। मामला यह है कि राऊ थाना क्षेत्र की बोहरा कालोनी निवासी हैदर अली की बेटी को 4 वर्ष की उम्र से ही किडनी में खराबी थी, इसके इलाज के लिए हैदर अली और पत्ति सकीना ने मेहनत मजदूरी कर अपनी बेटी का इलाज कराया, इस दौरान उन्होंने अपने धर्मगुरु की और से इलाज के लिए मदद की गुहार स्थानीय सोसाइटी के सेकेट्री युसुफ खेरीवाला से की, इस पर आमिल साहब ने फार्म के साथ कुछ रकम भी जमा कराई, उसके बाद आमिल साहब ने कहा कि सोसाइटी की और से विधवाओं को ही मदद मिलती है, जब हैदर ने इस बात पर पुलिस में शिकायत की बात कही तो उनके साथ बेट से पिटाई करते हुए मानवता को तार-तार कर धक्के मारकर जमात खाने से निकाल दिया। इस घटनाक्रम के दौरान हैदर की पत्नि सकिना को भी मारा जिससे पत्नि बैहोश तक हो गई और हैदर अली को अटेक तक आ गया। इसकी शिकायत राऊ पुलिस थाने में की गई, लेकिन समाज खाने के सेकेट्री ने राजनैतिक दबाव बनाकर मामले को दबाने का प्रयास किया, न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित परिवार कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचा जहां लिखित शिकायत करने के बाद मामला सोशल मीडिया तक पहुंच गया। जमात खाने के आमिल सेकेट्री के प्रभावशाली व राजनैतिक होने से तथा अधिकारियो से धनिष्ठ संबंध होने से पुलिस व्दारा उनके विरूध्द किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जाने से इन लोगों के हौसले बुलन्द हो गए हैं और वे पीड़ित परिवार को समाज से बैदखल करने तक की धमकी तक देने से चूक नहीं रहे हैं। जिससे पीड़ित परिवार का जीना हराम हो गया है। इधर बेटे हैदर अली की मां मलिका पीथमपुरवाली को घटना की जानकारी मिली तो वे भी बेटे, बहु और पौत्री का साथ देने इन्दौर पहुंची और मीडिया के सामने दुखी मन से न्याय की गुहार लगाई। जब युग का इंसाफ की टीम ने राऊ जमात खाने के सेकेट्री आमिल युसुफ खेरीवाला से बात की तो उन्होंने कहा कि हम हेड आफिस से चर्चा करके ही कुछ कह पायेंगे, दौबारा फोन पर चर्चा करने पर युसुफ ने कहा हमें कुछ भी कहने से हेड आफिस से मना कर दिया गया है। और फोन काट दिया। युग का इंसाफ की टीम ने राऊ थाने पहुंचकर थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में तीन-चार बार फोन लगाना लेकिन उन्होंने फोन रिसीव ही नहीं किया। व्यौरो रिपोर्ट प्रकाश महावर कोली
बोहरा समाज देश के उन चुनिंदा व्यापारी एवं संगठित समाजों में से एक है, जो अपने समाज के गरीब लोगों की मदद करने के लिए विभिन्न तरीकों से काम करता है। बोहरा समाज में जकात और सदका की परंपरा है, जिसमें लोग अपने आय का एक हिस्सा गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए देते हैं, गरीब लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न संस्थानों और कार्यक्रमों का संचालन भी कर समाज के गरीब लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करता है, इसी के साथ ब्याज मुक्त ऋण और व्यवसायिक सहायता, सामुदायिक विकास के माध्यम से गरीब लोगों को कौशल विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इतना ही नहीं बोहरा समाज के लोग अपने गरीब समाजबंधुओं के लिए दान और सहयोग के रुप में भोजन, कपड़े इत्यादि वस्तुओं का वितरण भी किया जाता है। लेकिन हाल ही में बोहरा समाज की एक गरीब परिवार की बेटी के इलाज के लिए समाज की शरण में पहुंचे माता-पिता को धक्का मारकर जमात खाने से भगाया ही नहीं बल्कि मारपीट भी कर दी गई, पीड़ित दम्पति ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन वहां से न्याय नहीं मिलने पर दम्पति ने कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई। जिसमें मानवता तो तार तार करती बोहरा समाज की पोल भी खोल दी है। मामला इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र का है, जिसमें इंसान ही हैवान बन कर अपने ही समाज के बीमार, लाचार गरीब को प्रताड़ना देते नजर आ रहे हैं। जी हां यह मामला है, राऊ थाना क्षेत्र के केट रोड़ स्थित बोहरा कालोनी निवासी हैदर अली की बेटी के इलाज के लिए बोहरा समाज की जमात सोसाइटी का है, जहां से समाज के गरीब व असहाय लोग व परिवार के लिए बोहरा समाज के धर्मगुरु की और से करोड़ों रुपयों की मदद तो मिलती है, लेकिन सोसायटी के सेकेट्री तक भ्रष्टाचार के दल दल में फंस कर गरीबों के हक का पैसा तक हजम कर रहे हैं, और जब इनके खिलाफ कोई आवाज़ उठाने की कोशिश करता है, तो सोसाइटी के लोग ऐसे असहाय गरीब दम्पति के साथ मारपीट तक करने से नहीं चूकते हैं। मामला यह है कि राऊ थाना क्षेत्र की बोहरा कालोनी निवासी हैदर अली की बेटी को 4 वर्ष की उम्र से ही किडनी में खराबी थी, इसके इलाज के लिए हैदर अली और पत्ति सकीना ने मेहनत मजदूरी कर अपनी बेटी का इलाज कराया, इस दौरान उन्होंने अपने धर्मगुरु की और से इलाज के लिए मदद की गुहार स्थानीय सोसाइटी के सेकेट्री युसुफ खेरीवाला से की, इस पर आमिल साहब ने फार्म के साथ कुछ रकम भी जमा कराई, उसके बाद आमिल साहब ने कहा कि सोसाइटी की और से विधवाओं को ही मदद मिलती है, जब हैदर ने इस बात पर पुलिस में शिकायत की बात कही तो उनके साथ बेट से पिटाई करते हुए मानवता को तार-तार कर धक्के मारकर जमात खाने से निकाल दिया। इस घटनाक्रम के दौरान हैदर की पत्नि सकिना को भी मारा जिससे पत्नि बैहोश तक हो गई और हैदर अली को अटेक तक आ गया। इसकी शिकायत राऊ पुलिस थाने में की गई, लेकिन समाज खाने के सेकेट्री ने राजनैतिक दबाव बनाकर मामले को दबाने का प्रयास किया, न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित परिवार कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचा जहां लिखित शिकायत करने के बाद मामला सोशल मीडिया तक पहुंच गया। जमात खाने के आमिल सेकेट्री के प्रभावशाली व राजनैतिक होने से तथा अधिकारियो से धनिष्ठ संबंध होने से पुलिस व्दारा उनके विरूध्द किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जाने से इन लोगों के हौसले बुलन्द हो गए हैं और वे पीड़ित परिवार को समाज से बैदखल करने तक की धमकी तक देने से चूक नहीं रहे हैं। जिससे पीड़ित परिवार का जीना हराम हो गया है। इधर बेटे हैदर अली की मां मलिका पीथमपुरवाली को घटना की जानकारी मिली तो वे भी बेटे, बहु और पौत्री का साथ देने इन्दौर पहुंची और मीडिया के सामने दुखी मन से न्याय की गुहार लगाई। जब युग का इंसाफ की टीम ने राऊ जमात खाने के सेकेट्री आमिल युसुफ खेरीवाला से बात की तो उन्होंने कहा कि हम हेड आफिस से चर्चा करके ही कुछ कह पायेंगे, दौबारा फोन पर चर्चा करने पर युसुफ ने कहा हमें कुछ भी कहने से हेड आफिस से मना कर दिया गया है। और फोन काट दिया। युग का इंसाफ की टीम ने राऊ थाने पहुंचकर थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में तीन-चार बार फोन लगाना लेकिन उन्होंने फोन रिसीव ही नहीं किया। व्यौरो रिपोर्ट प्रकाश महावर कोली
- इटारसी केन्द्रीय विद्यालय के सामने घर में घुसा रसेल वाइपर, सर्पमित्रों ने किया रेस्क्यू #mpnews1
- इन्दौर के रेड चर्च में 24 दिसंबर की रात्रि के 10 बजे से होंगे विशेष प्रार्थना के कार्यक्रम जानकारी दी बिशप ने1
- *👉📡 बेटमा - बेटमा पुलिस की अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही जारी✍️* *👉📡 बेटमा थाना क्षेत्र के ग्राम मेठवाडा से 47 पेटी अवैध शराब सहित कार को किया जप्त एक आरोपी गिरफ्तार✍️* *👉📡 आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट के लगाए गंभीर आरोप ----✍️* *👉📡 खबरें देखें सबसे पहले खबर भारत 360न्यूज लाइव MP/CG/UPअब अपने डीजी याना केबल के सेटअप बॉक्स के चैनल नंबर 365के साथ ही OTT---OYSTS--PLAY के प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है✍️* *👉📡 साथ ही देखे खबरें यूट्यूब फेसबुक लाइव पर भी✍️* *👉📡 खबर भारत 360न्यूज रिपोर्टर - रणजीत मंडलोई ✍️* *👉📡 टीम प्रेस क्लब बेटमा✍️*1
- सीहोर के आष्टा में करणी सैनिकों पर हुए पथराव के बाद पुलिस ने चार आरोपियों की गिरफ्तारी की, बाकियों की पहचान CCTV फुटेज और वीडियो के आधार पर होगी,100 से ज्यादा अज्ञात आरोपियों पर बलवा तोड़फोड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है1
- थाना पार्वती(आष्टा) क्षेत्र में हुई घटना के चिन्हित आरोपी गिरफ्तार दिनांक 21/12/2025 को थाना पार्वती(आष्टा) क्षेत्र अंतर्गत करणी सेना के कार्यकर्ताओ पर कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके साथ मारपीट की एवं वाहनों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था। उक्त घटना के संबंध में थाना पार्वती में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके एवं आसपास से वीडियो फुटेज एकत्रित किए, जिनके माध्यम से आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस की सक्रियता से अब तक 04 आरोपियों 1️⃣ अकील अहमद पिता अफजल अहमद 2️⃣ अलीम उद्दीन पिता अमीन उद्दीन 3️⃣ फिरोज उद्दीन पिता जमाल उद्दीन 4️⃣ मुजफ्फर उद्दीन पिता जहीर उद्दीन को गिरफ्तार किया गया l गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पहचान हेतु आगे की कार्यवाही जारी है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार प्रयासरत हैं।2
- Location: Ashta, Sehore, Madhya Pradesh Date: December 21 Police and Karni Sena members threw stones at the Muslim community. In the Alipur area of Ashta, some Karni Sena members stopped their vehicles and urinated in public. Local residents objected, which led to a dispute.1
- किसानों के मसीहा पुर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह जी कि जयंती पर शत् शत् नमन #भाकियूलोकशक्ती #किसानदिवस #किसान #shyorajsingh #bhartiyakisanyunionlokshakti #bkulokshakti #किसान #karnisena1
- इंदौर में 'चिश्ती फाउंडेशन' के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़, सैकड़ों मरीजों ने उठाया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ1