हिसुआ विधायक नीतू देवी ने हिसुआ बाजार भ्रमण कर सुनी जनसमस्या संजय वर्मा हिसूआ (नवादा): बिहार विधान सभा चुनाव की तारीख नजदीक आते हीं सभी राजनीतिक दल के नेता सक्रिय हो गए हैं। सभी संभावित प्रत्याशी जनसंपर्क तेज कर दिया है। ऐसे में हिसुआ की वर्तमान कांग्रेस विधायिका नीतू देवी ने भी चुनाव की तैयारी में जुटी है। इसी कड़ी में वे जनता मालिक के बीच जाकर उनके विचार जानने और मांग को समझकर काम को पुरा करने का प्रयास में जनसंपर्क कर रही है।रविवार की शाम हिसुआ विधायिका नीतू कुमारी ने अपने समर्थकों के साथ हिसुआ राजगीर रोड एवं गया रोड में दुकान -दुकान जाकर लोगों से मिलकर उन्होंने लोगों का हाल जानने और जनसमस्याओं को सुनने का प्रयास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा मुझे 05 साल आप जनता मालिक ने मौका दिया ,उसमें हमने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ा। दो बार सरकार गिरी बनी और कोरोना काल ने दो साल विकास की गति को रोका, बावजूद हमने विपक्ष में रहकर हर क्षेत्र में काम किया ,चाहे शिक्षा और स्वास्थ्य का क्षेत्र हो या फिर सड़क ,बिजली ,कृषि या पानी की समस्या हो। आप जनता से पुनः अपना समर्थन देने की बात कहीं ,ताकि हिसुआ को और विकसित किया जा सकें। इस मौके पर धनंजय सिंह ,जयशंकर कुमार , अरविंद चंद्रवंशी , प्रखंड उप प्रमुख धर्मवीर सिंह, प्रफुल्ल कुमार ,विक्की मल्होत्रा , निपेन्द्र सिंह निपु, आदि साथ दिखे।
हिसुआ विधायक नीतू देवी ने हिसुआ बाजार भ्रमण कर सुनी जनसमस्या संजय वर्मा हिसूआ (नवादा): बिहार विधान सभा चुनाव की तारीख नजदीक आते हीं सभी राजनीतिक दल के नेता सक्रिय हो गए हैं। सभी संभावित प्रत्याशी जनसंपर्क तेज कर दिया है। ऐसे में हिसुआ की वर्तमान कांग्रेस विधायिका नीतू देवी ने भी चुनाव की तैयारी में जुटी है। इसी कड़ी में वे जनता मालिक के बीच जाकर उनके विचार जानने और मांग को समझकर काम को पुरा करने का प्रयास में जनसंपर्क कर रही है।रविवार की शाम हिसुआ विधायिका नीतू कुमारी ने अपने समर्थकों के साथ हिसुआ राजगीर रोड एवं गया रोड में दुकान -दुकान जाकर लोगों से मिलकर उन्होंने लोगों का हाल जानने और जनसमस्याओं को सुनने का प्रयास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा मुझे 05 साल आप जनता मालिक ने मौका दिया ,उसमें हमने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ा। दो बार सरकार गिरी बनी और कोरोना काल ने दो साल विकास की गति को रोका, बावजूद हमने विपक्ष में रहकर हर क्षेत्र में काम किया ,चाहे शिक्षा और स्वास्थ्य का क्षेत्र हो या फिर सड़क ,बिजली ,कृषि या पानी की समस्या हो। आप जनता से पुनः अपना समर्थन देने की बात कहीं ,ताकि हिसुआ को और विकसित किया जा सकें। इस मौके पर धनंजय सिंह ,जयशंकर कुमार , अरविंद चंद्रवंशी , प्रखंड उप प्रमुख धर्मवीर सिंह, प्रफुल्ल कुमार ,विक्की मल्होत्रा , निपेन्द्र सिंह निपु, आदि साथ दिखे।
- चाकूबाजी मामले में 20 नामजद, दो महिलाएं गिरफ्तार। हिसुआ में जमीन विवाद को लेकर हुई घटना। हिसुआ में जमीन विवाद को लेकर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 20 नामजद आरोपियों में से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। यह घटना शुक्रवार रात राजगढ़ रोड स्थित फैमिली मेगा मार्ट के पास हुई थी। पीड़ित केदार यादव उर्फ छोटू पर चाकू, परसुली और ईंट-पत्थर से हमला किया गया था। हमलावरों ने उनके ट्रैक्टर पर पेट्रोल छिड़ककर जान से मारने का भी प्रयास किया। केदार यादव नरहट से ट्रैक्टर लेकर लौट रहे थे और फैमिली मेगा मार्ट में सामान खरीद रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। पीड़ित के बड़े भाई रविंदर यादव, जो नसरतपुर फुलवरिया निवासी बंगाली यादव के पुत्र हैं, के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें 10 महिलाओं सहित कुल 20 लोगों को नामजद किया गया है। थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने रात में छापेमारी कर दो आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान सुशीला देवी (पति रामाशीष यादव) और रंजू देवी (पति उमेश यादव) के रूप में हुई है। किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए पुलिस ने पीड़ित के घर पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया है।2
- Mela 🎙️🐯Singer :- Ravi Tiger🐯🎙️ 🙏 एक Reels वीडियो जरूर बनाएं प्लीज🙏 🎬नमूना म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल🎬1
- ये बंदा जो बोलता है डंके की चोट पर बोलता है, सच कड़वा है लेकिन सच यही है।1
- मारगोमुण्डा थाना परिसर में रविवार को थाना प्रभारी शशि कपूर के नेतृत्व में विभिन्न तरह का पौधारोपण किया गया।1
- बिहार में मोब लीचिंग के नाम पर हत्या किया गया क्या है सच्चाई जाने ग्राउंड रिपोर्टिंग..1
- जय बाबा शिव गुरु विडियो न0-439🚩🌅⛲🪷♥️👋1
- गया जिले में जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी अवैध वसूली निरंतर जारी, स्थानीय थाना खामोश क्यों?1
- न्यूरो प्लस हॉस्पिटल में नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन,300 मरीजों को मिला लाभ1