देश की आजादी के लिए अनेकानेक स्वतंत्रता सैनानियों ने कुर्बानियां दी, हम उनकी कुर्बानियों को हम भुला नहीं सकते। देश की आजादी के बाद भी हमें आजादी नहीं मिली है। पिछले 25 वर्षों से प्रतिवर्ष 9 अगस्त क्रांति दिवस पर क्रांतिकारियों की कुर्बानी को हम याद करते हैं। और अब बचे हुए स्वतंत्रता सैनानी, जो ऊंगलियों पर गिने जा सकता हैं, अब उनके उत्तराधिकारियों को हम श्री गीता - रामेश्वरम् न्यास एवं नेताजी सुभाष मंच के माध्यम से सम्मानित कर अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने 9 अगस्त क्रांति दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किए। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रोफेसर प्रतीक श्रीवास्तव ने कहा कि अब हमें आजादी की फिर से लड़ाई लडऩा होगी, जो कि आज दूसरे देशों के द्वारा हमें टैरीफ तले दबाया जा रहा है, जिससे आगे प्रतित होता है कि एक बार फिर भारत गुलाम बनेगा। इसी गुलामी की जंजीरों को तोडऩे के लिए हमें एक साथ संगठित होकर देश हित में कार्य करना होगा और मेक इन इंडिया पर ज्यादा फोकस करना होगा। विशेष अतिथि श्रीमती माला ठाकुर ने कहा कि अब हमें विदेशी नहीं स्वदेशी वस्तुओं का निर्माण करने के साथ-साथ उपयोग में लाना होगा। भारत आज देश में विश्व गुरू बनने की तैयारी में है। अमेरिका, चीन जैसे देशों की हटधर्मिता को उखाड़ फेकना होगा। इस अवसर पर समाजसेवी प्रकाश व्यास ने भी विचार रखे। नेताजी सुभाष मंच के प्रदेश अध्यक्ष मदन परमालिया एवं विनोद सत्यनारायण पटेल ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम परिवार के उत्तराधिकारी सर्वश्री सतीश कर्णिक, उमेश पारीख, दिनेश दूबे एवं पं. राकेश शास्त्री को शाल-श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत नरेन्द्र सूर्यवंशी, गणेश वर्मा, ओ.पी. वर्मा, सैय्यद नौशाद अली, त्रिलोकसिंह सोलंकी, अख्तर नेता, संगीता वाधवानी, देवीलाल गुर्जर आदि ने किया। अंत में आभार जगदीश सतैया ने माना।
देश की आजादी के लिए अनेकानेक स्वतंत्रता सैनानियों ने कुर्बानियां दी, हम उनकी कुर्बानियों को हम भुला नहीं सकते। देश की आजादी के बाद भी हमें आजादी नहीं मिली है। पिछले 25 वर्षों से प्रतिवर्ष 9 अगस्त क्रांति दिवस पर क्रांतिकारियों की कुर्बानी को हम याद करते हैं। और अब बचे हुए स्वतंत्रता सैनानी, जो ऊंगलियों पर गिने जा सकता हैं, अब उनके उत्तराधिकारियों को हम श्री गीता - रामेश्वरम् न्यास एवं नेताजी सुभाष मंच के माध्यम से सम्मानित कर अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने 9 अगस्त क्रांति दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किए। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रोफेसर प्रतीक श्रीवास्तव ने कहा कि अब हमें आजादी की फिर से लड़ाई लडऩा होगी, जो कि आज दूसरे देशों के द्वारा हमें टैरीफ तले दबाया जा रहा है, जिससे आगे प्रतित होता है कि एक बार फिर भारत गुलाम बनेगा। इसी गुलामी की जंजीरों को तोडऩे के लिए हमें एक साथ संगठित होकर देश हित में कार्य करना होगा और मेक इन इंडिया पर ज्यादा फोकस करना होगा। विशेष अतिथि श्रीमती माला ठाकुर ने कहा कि अब हमें विदेशी नहीं स्वदेशी वस्तुओं का निर्माण करने के साथ-साथ उपयोग में लाना होगा। भारत आज देश में विश्व गुरू बनने की तैयारी में है। अमेरिका, चीन जैसे देशों की हटधर्मिता को उखाड़ फेकना होगा। इस अवसर पर समाजसेवी प्रकाश व्यास ने भी विचार रखे। नेताजी सुभाष मंच के प्रदेश अध्यक्ष मदन परमालिया एवं विनोद सत्यनारायण पटेल ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम परिवार के उत्तराधिकारी सर्वश्री सतीश कर्णिक, उमेश पारीख, दिनेश दूबे एवं पं. राकेश शास्त्री को शाल-श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत नरेन्द्र सूर्यवंशी, गणेश वर्मा, ओ.पी. वर्मा, सैय्यद नौशाद अली, त्रिलोकसिंह सोलंकी, अख्तर नेता, संगीता वाधवानी, देवीलाल गुर्जर आदि ने किया। अंत में आभार जगदीश सतैया ने माना।
- इन्दौर का MYH बनेगा नया G+8 लागत hugi777.07 करोड1
- इसे कहते हैं जुनून1
- एमजी हॉस्पिटल में जितने भी डॉक्टर हैं सबके प्राइवेट निजी क्लीनिक में व्यस्त रहते हैं और यहां पर सिर्फ मुन्ना भाई एमबीबीएस डॉक्टर को एमजी हॉस्पिटल में बिठा रखते हैं जो मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं माननीय कलेक्टर महोदय से अनुरोध है की जांच कराया जाए जितने भी डॉक्टरों की एमजी हॉस्पिटल में ड्यूटी है अगर उनके कहीं भी शहरी क्षेत्र में निजी क्लीनिक है या लैब है या पैथोलॉजी है उन्हें बंद कराया जाए और नहीं तो की फिर इनका कहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफर किया जाए जब जाकर यह स्थिति एमजी हॉस्पिटल की सुधरेगी एम जी हस्पीटल में कार्यरत डॉक्टर अपने निजी क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब सोनोग्राफी सिटी स्कैन लिखते हैं जहां पर उनका कमीशन बना है।4
- देपालपुर विधायक मनोज जी पटेल ने अपने बेटे निरल पटेल के जन्मदिवस पर अनिका शर्मा के लिए पाँच लाख इक्कावन {551000} रुपये देने की घोषणा की 🙏1
- आगर में सामूहिक विवाह सम्मेलन का नजारा1
- Post by गिरधारी लाल वर्मा1
- mahakal sarkar 🚩1
- जबरन लगवाए जयश्री राम के नारे1