Shuru
Apke Nagar Ki App…
Beohari me new barundha trelar vs bike Accident me 2 log ki death 😟
Ad. Deep Chandra Patel
Beohari me new barundha trelar vs bike Accident me 2 log ki death 😟
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- महान क्रांतिकारी सरदार ऊधम सिंह जी अमर रहें1
- Post by रवि Shank1
- बड़वारा में रोड़ के हालात जर्जर1
- अरावली पर वार! अब क्या होगा? अरावली बची तो हम बचेंगे। #Aravalli #SaveNature #DelhiNCR #AirPollution1
- अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल में दो कपल्स के होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए यहां कई जोड़ों को पकड़ा गया और पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इस मामले में सूचना नहीं दिए जाने पर होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई के बारे में पुलिस ने बताया कि सोनी लाज चचाई में कुछ कपल्स के ठहरे होने की जानकारी मिली । जिसकी कोई भी जानकारी होटल संचालक ने पुलिस को नहीं दी और पूर्व में भी कभी भी मुसाफिरों की सूचना थाने में नहीं दिए जाने पर मौके से दो जोड़े रूम में पाए गए । पूछताछ करने पर दोनों बालिग पाए गए जिनसे दस्तावेज लेते हुए होटल संचालक तिलक राज सोनी से रजिस्टर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया । जिसमें मुसाफिरों के ठहरने के संबंध में कोई भी संधारण नहीं किया गया था। इस मामले में पुलिस ने सोनी लाल संचालक तिलक राज सोनी पिता स्वर्गीय गंगा प्रसाद सोनी उम्र 59 वर्ष निवासी चचाई को धारा 223 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह, उप निरीक्षक राघव बागरी ,किरण मिश्रा, विकास, विवेक शामिल रह1
- *चित्रकूट की गुप्त गोदावरी में अवैध वसूली जारी, प्रतिदिन 40–50 हजार की काली कमाई की चर्चा!* चित्रकूट। पवित्र धार्मिक और पर्यटन स्थल गुप्त गोदावरी में अवैध वसूली का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं का आरोप है कि नगर परिषद चित्रकूट के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) और गुप्त गोदावरी के प्रभारी की अनदेखी के चलते यहां खुलेआम अवैध वसूली हो रही है। आरोप है कि गुप्त गोदावरी परिसर में अनाधिकृत व्यक्तियों को तैनात कर श्रद्धालुओं को “शॉर्टकट दर्शन” कराने के नाम पर प्रति व्यक्ति 100 से 300 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इस अवैध वसूली से प्रतिदिन लगभग 15 से 20 हजार रुपये की कमाई हो रही है, जिसे आपस में बांटा जा रहा है। बताया जाता है कि इस पूरे लेन-देन का हिसाब-किताब संभालने के लिए चित्रकूट का एक व्यक्ति सक्रिय भूमिका निभा रहा है। *पंडों का जबरन चढ़ावा जारी* वहीं, प्रथम गुफा में सीता कुंड क्षेत्र में भी कथित तौर पर कोर्ट परिसर की आड़ में कुछ पंडा किस्म के लोग श्रद्धालुओं से जबरन चढ़ावे के नाम पर वसूली कर रहे हैं। यहां से प्रतिदिन 20 से 25 हजार रुपये तक की राशि निजी हाथों में जाने का आरोप है। श्रद्धालुओं का कहना है कि शासकीय परिसर में बैठकर इस तरह की गतिविधियां बिना किसी डर के की जा रही हैं, जो प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है। *सीढी में मूर्ति रख हो रही वसूली* इसके अलावा, पानी वाली गुफा की सीढ़ियों के पास अवैध रूप से एक छोटी मूर्ति स्थापित कर धर्म के नाम पर वसूली किए जाने की भी शिकायतें सामने आई हैं। पानी वाली गुफा के अंदर भी 2 से 3 अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग लोग श्रद्धालुओं से पैसे वसूलते देखे जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर परिषद के वर्तमान सीएमओ इन गतिविधियों पर कार्रवाई करने से बचते नजर आ रहे हैं, जबकि पूर्व सीएमओ के कार्यकाल में इन अवैध गतिविधियों पर काफी हद तक रोक लगाई गई थी। जनता सवाल उठा रही है कि आखिर 40 से 50 हजार रुपये प्रतिदिन की यह कथित अवैध कमाई किसकी जेब में जा रही है और किनके संरक्षण में यह सब हो रहा है। बताया जा रहा है कि इन दिनों गुप्त गोदावरी में प्रतिदिन 9 से 12 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। सामान्य दर्शन में जहां 2 से 3 घंटे का समय लग रहा है, वहीं पैसे देकर मात्र 5 मिनट में दर्शन कराए जाने की शिकायतें भी लगातार मिल रही हैं। अब सवाल यह उठता है कि पवित्र धार्मिक स्थल पर इस तरह की अवैध वसूली आखिर क्यों और किसके इशारे पर हो रही है? जनता प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।1
- बड़वारा में उभरलोडिंग वाहनों का कहर1
- अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल में दो कपल्स के होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए यहां कई जोड़ों को पकड़ा गया और पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इस मामले में सूचना नहीं दिए जाने पर होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई के बारे में पुलिस ने बताया कि सोनी लाज चचाई में कुछ कपल्स के ठहरे होने की जानकारी मिली । जिसकी कोई भी जानकारी होटल संचालक ने पुलिस को नहीं दी और पूर्व में भी कभी भी मुसाफिरों की सूचना थाने में नहीं दिए जाने पर मौके से दो जोड़े रूम में पाए गए । पूछताछ करने पर दोनों बालिग पाए गए जिनसे दस्तावेज लेते हुए होटल संचालक तिलक राज सोनी से रजिस्टर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया । जिसमें मुसाफिरों के ठहरने के संबंध में कोई भी संधारण नहीं किया गया था। इस मामले में पुलिस ने सोनी लाल संचालक तिलक राज सोनी पिता स्वर्गीय गंगा प्रसाद सोनी उम्र 59 वर्ष निवासी चचाई को धारा 223 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह, उप निरीक्षक राघव बागरी ,किरण मिश्रा, विकास, विवेक शामिल रह1
- जिला कटनी। बहिरघटा में नदी में बने रैंप को खनिज विभाग की टीम ने किया ध्वस्त1