Shuru
Apke Nagar Ki App…
भारत में वायरस
SM
SATYA MAHAJAN
भारत में वायरस
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- *सिवनी में लोकायुक्त का छापा — धनौरा वेयरहाउस प्रबंधक 15,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार* संवाददाता – मोहित यादव जिला ब्यूरो चीफ़ सिवनी *9584667143* सिवनी! सिवनी जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन, धनौरा शाखा के वेयरहाउस प्रबंधक मुकेश परमार (41 वर्ष) को ₹15,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि कार्रवाई पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख के निर्देश पर की गई। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा! *आवेदक की शिकायत* *आवेदक – सुरेन्द्र जैन (58 वर्ष), निवासी ग्राम धनौरा, जिला सिवनी* आवेदक ने लोकायुक्त को शिकायत दी थी कि उनके ग्राम वई पिपरिया स्थित जैन वेयरहाउस से धान व अन्य अनाज ख़रीद से संबंधित दस्तावेज़ों पर कार्रवाई में आरोपी प्रबंधक अनुचित दबाव बना रहा था। *शिकायत के अनुसार*— आरोपी मुकेश परमार दस्तावेज़ों में“पर्याप्त सुविधाएं न होने” का हवाला देकर कार्यवाही रोक रहा था और इसके बदले ₹25,000 की रिश्वत की मांग कर रहा था।बातचीत में आरोपी ₹15,000 में सौदा करने को तैयार हुआ, जिसके बाद टीम ने ट्रैप प्लान किया। *ट्रैप कार्रवाई* आज 12 दिसम्बर 2025 को पूर्व निर्धारित योजना के तहत लोकायुक्त टीम धनौरा पहुंची।जैसे ही आरोपी मुकेश परमार ने रिश्वत की राशि ₹15,000 स्वीकार की, जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने उसे मौके पर ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन, धनौरा के कार्यालय कक्ष से की गई। *आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार पर कानूनी कारवाही* निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धाराएं—धारा 7,धारा 13(1)(B),धारा 13(2)के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। *ट्रैप दल* निर्देशक – शशि मर्सकोले (ट्रैप प्रभारी) निर्देशक – राहुल गजभिए निर्देशक – बृजमोहन सिंह नरवरिया लोकायुक्त जबलपुर की विशेष टीम *कार्रवाई के बाद माहौल* इस कार्रवाई के बाद स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वेयरहाउस से जुड़े कई किसान और व्यापारी लंबे समय से कार्य में देरी तथा दबाव की शिकायत कर रहे थे। लोकायुक्त की कार्रवाई को आम जनता ने स्वागत योग्य बताया है।1
- ₹99 से Service Started in Seoni! My City Service लेकर आया है affordable और professional Kitchen Cleaning, House Cleaning और Home Services अब एक App पर – आसान, भरोसेमंद और लोकल। #99SeServiceStarted #MyCityService #CleaningService #HomeCleaning #KitchenCleaning #HouseCleaningService #CleaningNearMe #AffordableService #LocalService #TrustedService #Seoni #SeoniCity #SeoniService #MadhyaPradesh #IndianStartup #VocalForLocal #cityservice #nearbycleaningservice #nearbyplumber1
- सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में एक गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर जांच शुरू कर दी है।1
- भयंकर रोड हादसा मंडला जबलपुर मार्ग 🛣️😱#viral #fbreelsfypシ゚viralfbreelsfypシ゚viral #treding #followforfollowback #mandlajabalpurhighway1
- दमोह देहात थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाला हादसा झोपड़ी में आग लगने से 4 माह के मासूम की हुई दर्दनाक मौत1
- घटना कल कि बताई गई गढाकोटा दमोह रोड नये पेट्रोल पम्प के आगे बाइक सवार को मारी ट्रक ने टक्कर मौके पर दो कि मौत, तहसीलदार महेश दुबे मौके पर, दोनों मृतक वकायन दमोह के बताए जा रहे हैं1
- रेमंड चौक पर होटल एन एन में पुलिस की रेड... सात कमरों में सात जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले... लड़कियों से करवाया जाता था देह व्यापार 61 साल के बुजुर्ग सहित 8 युवाओं पर मामला दर्ज, होटल का मैनेजर देता था आपत्तिजनक सामग्री, पकड़े गए जोड़े सौंसर, मोहगांव और लोधीखेड़ा के। सौंसर पुलिस ने सभी लड़कियों को किया परिजनों के हवाले, होटल के मालिक मनीष बांगड़े, मैनेजर सहित सभी कस्टमर पर मामला दर्ज। Follow @hello.chhindwara #chhindwaranews #nnhote_lodhikheda l #policeraid #awareness #lodhikhedanews1
- यह वीडियो तीन दिन पहले कि बताया गया बंडा के कॉलेज के पास फोर लाइन को क्रास करते हुए। कॉलेज की ओर चीते को जाते देखा गया है। अतः सभी नगरवासी एवं क्षेत्रवासी सावधान रहें। इसकी जानकारी प्रशासन स्तर पर दे दी गई है। एवं सभी अपने स्तर से सावधान /सतर्क रहें।1
- छोटे पंडित एक प्रेम कहानी फिल्म की नर्मदापुरम में चल रही शूटिंग अंतरजातीय युवक से प्रेम प्रसंग पर आधारित फिल्म नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में कई फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग हो चुकी है, जिनमें मुख्य रूप से महारानी (सीजन 2 और 3, और अब सीजन 4 भी) शामिल है। इसके अलावा, टॉयलेट एक प्रेम कथा राजनीति, निर्मल पाठक की घर वापसी जैसी फिल्मों की भी शूटिंग यहां हुई है। पचमढ़ी में भी प्रकाश झा की फिल्म चक्रव्यूह की शूटिंग हो चुकी हैं। हाल ही में नर्मदापुरम में फिल्म प्रोडक्शन बढ़ रहा है। नर्मदापुरम में फिल्म छोटे पंडित की शूटिंग की जा रही है। शूटिंग निमसाड़िया सहित नर्मदा किनारे की कई लोकेशन पर हो रही हैं । फिल्म बुंदेली, भोजपुरी, हिंदी में बनाई जा रही हैं। वीओ 01महादेव फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म बन रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर राजेश गुप्ता एवं फिल्म के डायरेक्टर अरविंद त्रिपाठी एवं फिल्म अभिनेत्री संजीता वेनर्जी ने और चुलबुली पांडे ने छोटे पंडित फिल्म कि कहानी को लेकर विशेष वार्ता की। फिल्म एक महिला डीएसपी की बायोपिक है। वीओ 02 यह कहानी एक युवा युवक-युवती की प्रेम कहानी की है जो जातिगत वर्ण व्यवस्था पर आधारित है। एक गांव में छोटे पंडित नाम का एक युवक रहता है। उसे दलित युवती से प्रेम था। दोनों के प्रेम प्रसंग का गांव वालों को पता लगता है, तो वह समाज में ऐसा चलन शुरू नहीं हो इसके लिए युवती को मारकर नर्मदा में फेंक देते हैं, लेकिन युवती जीवित रहती है, नेमावर मैं युवती एक संत को मिलती है। वह संत उसे सहारा देकर पालते हैं, पढ़ाते हैं। युवती पढ़ लिखकर डिप्टी कलेक्टर बनती है। लेकिन वह डिप्टी कलेक्टर की पोस्ट ज्वाइन नहीं करती और कुछ दिन बाद वह आईपीएस बन जाती है। संयोग से उसकी पोस्टिंग उसी जिले में होती है जहां उसे मारा गया था। वीओ 03जब वह डीएसपी बनकर वहां पहुंचती है तो वर्षों पुराने उस मामले को ओपन कर जांच शुरू करती है। मुख्य रोल में अभिनेत्री संजीता वेनर्जी, जैकी भावसार हैं।अभिनेत्री संचीता बैनर्जी चुलबुली पांडे कई भोजपुरी फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। वे इस फिल्म में मुख्य रोल में डीएसपी के रोल में दिखाई देंगी। उनके साथ जैकी भावसार लीड रोल में हैं। इस फिल्म के फिल्मांकन में 60 प्रतिशत स्थानीय प्रतिभाओं को फिल्म में स्थान दिया गया है।1