*गृह निवास पर विराजित गणपति का विधिवत पूजा अर्चना कर विसर्जन किये पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक* आज रविवार की रात 9 बजे बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जी के निज सचिव से मिली जानकारी अनुसार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने मंगल मूर्ति मौर्या, अगले बरस तू जल्दी आ गीतों को लेकर रविवार को परिवार साहित अपने गृह निवास परसदा में विराजित किए गए भगवान गणपति का विसर्जन किया। इस मंगल क्षण पर श्री कौशिक ने प्रभु से यही प्रार्थना है कि उनकी कृपा-दृष्टि संपूर्ण जगत पर सदा बनी रहे, सबके जीवन से विघ्न दूर हों और समाज में प्रेम, सद्भाव एवं बंधुत्व की भावना निरंतर प्रबल होती रहे साथ ही क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि और विकास की मंगल कामना की। श्री कौशिक ने रविवार को गणेश जी को भक्ति और उल्लास के साथ विसर्जन कर अगले वर्ष जल्दी आने की प्रार्थना की। इस मौके पर परिवार के सभी सदस्य सुपुत्र देवेंद्र कौशिक, पुष्पेंद्र कौशिक एवं पोता अबीर कौशिक एवं अन्य भक्तगण उपस्थित हुए।
*गृह निवास पर विराजित गणपति का विधिवत पूजा अर्चना कर विसर्जन किये पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक* आज रविवार की रात 9 बजे बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जी के निज सचिव से मिली जानकारी अनुसार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने मंगल मूर्ति मौर्या, अगले बरस तू जल्दी आ गीतों को लेकर रविवार को परिवार साहित अपने गृह निवास परसदा में विराजित किए गए भगवान गणपति का विसर्जन किया। इस मंगल क्षण पर श्री कौशिक ने प्रभु से यही प्रार्थना है कि उनकी कृपा-दृष्टि संपूर्ण जगत पर सदा बनी रहे, सबके जीवन से विघ्न दूर हों और समाज में प्रेम, सद्भाव एवं बंधुत्व की भावना निरंतर प्रबल होती रहे साथ ही क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि और विकास की मंगल कामना की। श्री कौशिक ने रविवार को गणेश जी को भक्ति और उल्लास के साथ विसर्जन कर अगले वर्ष जल्दी आने की प्रार्थना की। इस मौके पर परिवार के सभी सदस्य सुपुत्र देवेंद्र कौशिक, पुष्पेंद्र कौशिक एवं पोता अबीर कौशिक एवं अन्य भक्तगण उपस्थित हुए।
- Post by Pramod Yadav1
- Post by S k s1
- मोबाइल कैमरे आज पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट हो चुके हैं, लेकिन प्रोफेशनल फोटोग्राफर अब भी DSLR और मिररलेस कैमरे पर भरोसा करते हैं। वजह है बड़ा सेंसर, बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस, असली ज़ूम और मैनुअल कंट्रोल। मोबाइल सहूलियत देता है, लेकिन डिटेल, डेप्थ और परफेक्ट शॉट के लिए प्रोफेशनल कैमरे की जरूरत आज भी बनी हुई है। #Photography #ProfessionalCamera #DSLR #Mirrorless #MobileCamera #PhotoLovers #TechExplained #CameraVsMobile #ContentCreators1
- पार्टी मामले में रायपुर पुलिस की कार्रवाई, दो गिरफ्तार, कई अब भी फरार रायपुर। हुक्का पीने का वीडियो वायरल होने के बाद रायपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू की है। विधानसभा थाना पुलिस ने निजी फार्म हाउस में आयोजित हुक्का पार्टी से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में फार्म हाउस के बाउंसर अलकाब हुसैन उर्फ गोल्डी और फरहान कुरैशी शामिल हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार वायरल वीडियो वर्ष 2023 का है। #raipur #chhattisgarh #raipurblogger #raipurnews #todaynews #policedostnews #cgnews #रायपुरन्यूज #raipurtodaynews #raipurpolice1
- 75% off jaldi stock limit hai https://affiliate.meesho.com/collection/MTM2ODA3NTo6Ojo6Om5vcm1hbA== 🏪🎥👍1
- MustListenSatsang वर्तमान में पूर्ण संत संत रामपाल जी महाराज हैं जो की सभी धर्म शास्त्रों को अध्ययन करके शास्त्रों के अनुसार सत्य भक्ति मार्ग बता रहे हैं जिससे लोगों के रोग दूर हो रहे हैं भयंकर से भयंकर बीमारी खत्म हो रहा है और लोगों को लाभ मिल रहा है इसका प्रमाण Sa true story युटुब चैनल पर देख सकते हैं अधिक जानकारी के लिए प्ले स्टोर से संत रामपाल जी महाराज ऐप डाउनलोड कर सकते हैं1
- बिल्हा छेत्र के ग्राम खैरा (ड) मे प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा, रोजगार सहायक मनोज सोनी बर्खास्त आज मंगलवार की साम 5.30 बजे पी आर ओ द्वारा जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत जनपद पंचायत बिल्हा के ग्राम पंचायत खैरा (ड) में योजना के क्रियान्वयन में फर्जीवाड़ा सामने आने पर रोजगार सहायक मनोज सोनी को उनके पद से तत्काल प्रभाव से पृथक (बर्खास्त) कर दिया गया है। सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि जांच में उनके द्वारा गलत जियो-टैग फोटो अपलोड कर 1 लाख 20 हजार रुपये की राशि का गबन किया जाना प्रमाणित पाया गया। शिकायत प्राप्त होने पर जनपद पंचायत बिल्हा द्वारा जांच टीम गठित कर प्रकरण की जांच की गई। जांच के दौरान संबंधित आवास के जियो-टैग फोटो एवं भौतिक स्थिति में भिन्नता पाई गई। यह स्पष्ट हुआ कि रोजगार सहायक द्वारा वास्तविक हितग्राही के आवास का फोटो न लेकर किसी अन्य हितग्राही के आवास का फोटो अपलोड किया गया, जिसके आधार पर योजना की किश्त का आहरण कराया गया। जांच प्रतिवेदन में यह भी सामने आया कि श्री मनोज सोनी द्वारा उक्त राशि का दुरुपयोग करते हुए संपूर्ण राशि का गबन किया गया है। प्रकरण में गंभीर लापरवाही, कर्तव्यहीनता एवं फर्जीवाड़ा प्रमाणित पाए जाने पर जांच समिति ने उन्हें दोषी ठहराया। जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर महोदय के अनुमोदन उपरांत रोजगार सहायक मनोज सोनी, ग्राम पंचायत खैरा (ड) को पद से तत्काल प्रभाव से पृथक किया गया है। मामले में नियमानुसार आगे की विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई की जा रही है।1
- नाम है जन समस्या निवारण शिविर, काम सिर्फ फोटो, भाषण और खानापूर्ति। जनता की समस्या जस की तस!1
- डौंडीलोहारा श्रीराम ट्रॉफी फाइनल में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने मुंबई को 76रनों से करारी मात दी डौंडीलोहारा मैं खेली जा रही स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में श्रीराम ट्रॉफी अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज फाइनल का मैच विदर्भ और मुंबई की टीम के बीच खेला गया मुंबई ने टॉस जीता और पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया विदर्भ ने बैटिंग करते हुए निर्धारित 25 ओवरों में 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया इधर विदर्भ टीम शुरू से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आई और 10 ओवरों में 100 रन परपहुंच चुकी थी विदर्भ की ओर से सजल चंद्राकर 57 रन हुआ संगीत सोनी ने 55 रनों की शानदार पारी खेली वह निर्धारित 25 ओवर में 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर मुंबई को 239 रनों का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम शुरू से लड़खड़ाती हुई नजर आई उनके एक दो बल्लेबाजों को छोड़कर किसी ने भी अच्छे से साझेदारी नहीं निभाई मुंबई ओर से एकमात्र बल्लेबाज वैभव चौकसे ने 57 रन का एवं सचिन कटारिया ने 32 रनों का वह संजोग ने 31 रनों का योगदान देकर अपने टीम को जीतने को भरपूर कोशिश की लेकिन अन्य बल्लेबाज तू चल मैं आया वाला रहे वह मुंबई की पूरी टीम 165 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इस तरह विदर्भ की टीम ने श्रीराम ट्रॉफी अपने नाम की और विजेता बना1