बुटेना मेन रोड पर ईश्वरी कोल डिपो के पास कोयला लोड ट्रक ने सवारी ऑटो को 100 मीटर तक घसीटा बाल बाल बची ऑटो चालक व सवारी की जान गुरुवार की रात 11:00 बजे ग्राम बुटेना के दीपक यादव जी से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम 7:00 बजे मेन रोड बूटेना में ईश्वरीकोल डिपो के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें ऑटो चालक व सवारी की जान जाते-जाते बज गई मिली जानकारी के अनुसार घटना शाम 7:00 बजे की है जब ग्राम उड़ेला में रहने वाले ऑटो चालक गोविंद यादव सवारी लेकर अपनी ऑटो से बूटेना रोड से ग्राम उड़ेला की ओर लौट रहे थे तभी जर्जर सड़क पर बुटाना के ईश्वरी कोल डिपो के पास पहुंचे थे तभी पीछे से आ रहे कोयला लोड ट्रक क्रमांक सीजी 04 एल भी 8155 का चलाक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ऑटो को चपेट में ले लिया और घसीटते हुए 100 मीटर तक वाहन चलता रहा वाहन के अंदर ऑटो चालक व कई सवारी मौजूद थे इसके बाद ट्रक चालक ने ब्रेक मारी तो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई उसके बाद ग्रामीणों की मदद से ऑटो के अंदर फंसे सवारी और ऑटो चालक को बाहर निकल गया जिन्हें चोटे आई थी इसके बाद तत्काल घटना की सूचना डायल 112 व हिर्री पुलिस को दी गई तत्पश्चात सभी घायलों को बिल्हा अस्पताल पहुंचाया गया क्योंकि ट्रक के सामने पहिए के नीचे ऑटो बुरी तरह से फंस चुकी थी इसलिए ट्रक चालक भाग नहीं पाया इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ लाइन क्लियर करवाया गया इसके पश्चात ट्रक एवं ऑटो को हिर्री थाना ले जाकर खड़ा करवाया गया है आपको बता दें कि बुटेना रोड पर कई अवैध कोल डिपो संचालित है जिसकी वजह से इस सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक चलती है जिसकी वजह से इस सड़क की हालत बत से बत्तर हो चुकी है इस सड़क पर बरसात के दिनों में चलना अपने जान से खिलवाड़ करने के बराबर है सड़क पर जगह-जगह कई गड्ढे हैं जिसमें पानी भरा रहता है इस वजह से भी आए दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं घटती रहती हैं साइकिल व बाइक से चलने वाले राहगीर भी इस सड़क पर अक्सर गिरकर घायल हो जाते हैं ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में जितने भी कोल डिपो है उन्हें जल्द से जल्द बंद करवाया जाए अगर किसी ग्रामीण की इन कोल डिपो में चलने वाले ट्रैकों की वजह से जान जाती है तो ग्रामीण ट्रक चालक को छोड़ेंगे नहीं साथ ही ट्रक को भी आग लगाने की बात कही गई है ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पैसों की लालच में आकर क्षेत्र में छेत्र में डिपो खोलने का परमिशन दे देते हैं लेकिन भुगतना सड़क पर चलने वाले ग्रामीणों को पड़ता है फिलहाल हिर्री पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और मामले की विवेचना जारी है
बुटेना मेन रोड पर ईश्वरी कोल डिपो के पास कोयला लोड ट्रक ने सवारी ऑटो को 100 मीटर तक घसीटा बाल बाल बची ऑटो चालक व सवारी की जान गुरुवार की रात 11:00 बजे ग्राम बुटेना के दीपक यादव जी से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम 7:00 बजे मेन रोड बूटेना में ईश्वरीकोल डिपो के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें ऑटो चालक व सवारी की जान जाते-जाते बज गई मिली जानकारी के अनुसार घटना शाम 7:00 बजे की है जब ग्राम उड़ेला में रहने वाले ऑटो चालक गोविंद यादव सवारी लेकर अपनी ऑटो से बूटेना रोड से ग्राम उड़ेला की ओर लौट रहे थे तभी जर्जर सड़क पर बुटाना के ईश्वरी कोल डिपो के पास पहुंचे थे तभी पीछे से आ रहे कोयला लोड ट्रक क्रमांक सीजी 04 एल भी 8155 का चलाक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ऑटो को चपेट में ले लिया और घसीटते हुए 100 मीटर तक वाहन चलता रहा वाहन के अंदर ऑटो चालक व कई सवारी मौजूद थे इसके बाद ट्रक चालक ने ब्रेक मारी तो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई उसके बाद ग्रामीणों की मदद से ऑटो के अंदर फंसे सवारी और ऑटो चालक को बाहर निकल गया जिन्हें चोटे आई थी इसके बाद तत्काल घटना की सूचना डायल 112 व हिर्री पुलिस को दी गई तत्पश्चात सभी घायलों को बिल्हा अस्पताल पहुंचाया गया क्योंकि ट्रक के सामने पहिए के नीचे ऑटो बुरी तरह से फंस चुकी थी इसलिए ट्रक चालक भाग नहीं पाया इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ लाइन क्लियर करवाया गया इसके पश्चात ट्रक एवं ऑटो को हिर्री थाना ले जाकर खड़ा करवाया गया है आपको बता दें कि बुटेना रोड पर कई अवैध कोल डिपो संचालित है जिसकी वजह से इस सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक चलती है जिसकी वजह से इस सड़क की हालत बत से बत्तर हो चुकी है इस सड़क पर बरसात के दिनों में चलना अपने जान से खिलवाड़ करने के बराबर है सड़क पर जगह-जगह कई गड्ढे हैं जिसमें पानी भरा रहता है इस वजह से भी आए दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं घटती रहती हैं साइकिल व बाइक से चलने वाले राहगीर भी इस सड़क पर अक्सर गिरकर घायल हो जाते हैं ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में जितने भी कोल डिपो है उन्हें जल्द से जल्द बंद करवाया जाए अगर किसी ग्रामीण की इन कोल डिपो में चलने वाले ट्रैकों की वजह से जान जाती है तो ग्रामीण ट्रक चालक को छोड़ेंगे नहीं साथ ही ट्रक को भी आग लगाने की बात कही गई है ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पैसों की लालच में आकर क्षेत्र में छेत्र में डिपो खोलने का परमिशन दे देते हैं लेकिन भुगतना सड़क पर चलने वाले ग्रामीणों को पड़ता है फिलहाल हिर्री पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और मामले की विवेचना जारी है
- User8826Bilaspur, Chhattisgarh💣on 16 September
- User4763Takhatpur, Bilaspur😡on 15 September
- Post by Hari Sharma Sharma1
- जांजगीर चंपा शाखा बलौदा नशा मुक्ति सद्भावना रैली भगवती मानव कल्याण संगठन1
- सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली मुंह में कबूतर दबाकर सड़क पार कर रही होती है। तभी कार सवार व्यक्ति के अचानक हॉर्न बजाने से बिल्ली घबरा जाती है और उसका शिकार छूट जाता है। कबूतर उड़ जाता है, जबकि बिल्ली का गुस्से भरा रिएक्शन लोगों को खूब हंसा रहा है। #ViralVideo #FunnyAnimals #CatVideo #UnexpectedMoment #InternetLaughs #AnimalReels #TrendingNow1
- *_हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े🙏_* https://chat.whatsapp.com/Jz5nOqN3ekqCmkjIHUDaKV?mode=ems_qr_c1
- 52
- गरीबों के मददगार1
- नगर पालिका बोदरी में एंटी करप्शन द्वारा छापा मार करवाई पर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय वर्मा का बयान आया सामने बुधवार की रात 10:00 बजे नगर पालिका बोदरी वार्ड 14 के पार्षद एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय वर्मा जी से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा नगर पालिका बोदरी कार्यालय में छापा मार कार्यवाही की गई जिसमें इंजीनियर के सहायक सुरेश सीहोर को गिरफ्तार किया गया है1
- *_हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े🙏_* https://chat.whatsapp.com/Jz5nOqN3ekqCmkjIHUDaKV?mode=ems_qr_c1
- 18❤️12🌹2025❤️🙏1