परसदा के जिओ पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में पति पत्नी हुए थे घायल अस्पताल से छुट्टी होने पर चकरभाठा थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट आज बुधवार की रात 9 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार राम रतन निषाद पिता रामकिशुन निषाद उम्र 40 वर्ष साकिन चुराघाट थाना बिल्हा जिला बिलासपुर ने आज बुधवार की शाम 4.20 मिनट पर थाना चकरभाठा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि में ग्राम चुराघाट थाना बिल्हा जिला बिलासपुर का निवासी हूं. रोजो मजदूरी का काम करता हूं दिनांक 30:09:2025 शाम को अपनी पत्नि गायत्री निषाद एवं पुत्री माया व दामिनी को अपने मोटर सायकल के CG 04 NL 5000 में बिठाकर बिलासपुर में वापस अपने घर चुराघाट आ रहा था शाम करीबन 04.30 बजे जीओ पेट्रोल पम्प के सामने परसदा के पास पहुंचा था तभी पीछे की ओर से आ रही मोटर सायकल स्प्लेन्डर का चालक अपनी मोटर सायकल को तेजी लापरवाही पूर्वक चलाकर मेरे मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट किया है जिससे मैं और मेरी पत्नि एवं बच्चे मोटर मायकल में गिर गये। एक्सीडेन्ट से मेरे कमर में मेरी पत्नि गायत्री निषाद के पेट में चोट लगा है। उसी समय एक्सीडेन्ट करने बाला चालक अपनी मोटर सायकल को खड़ा किया तो मोटर सायकल में नम्बर प्लेट नहीं होने से उस गाड़ी का चेचिक न MBLHAW222RH109995 का फोटो खिचा था। एकसीडेन्ट होने के बाद आरोपी मोटर सायकल चालक द्वारा आटो में बिठाकर ईलाज हेतु न्यू जनता अस्पताल बिलासपुर लेकर भर्ती किया जहां स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने से में प्रथम अस्पताल बिलासपुर में अपनी पत्नि का ईलाज करा रहा हूं। ईलाज कराने में व्यस्त होने के कारण आज दिनांक 08-10-2025 को थाना आकर रिपोर्ट करता हू कार्यवाही किया जाये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा धारा-281,125(a) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है
परसदा के जिओ पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में पति पत्नी हुए थे घायल अस्पताल से छुट्टी होने पर चकरभाठा थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट आज बुधवार की रात 9 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार राम रतन निषाद पिता रामकिशुन निषाद उम्र 40 वर्ष साकिन चुराघाट थाना बिल्हा जिला बिलासपुर ने आज बुधवार की शाम 4.20 मिनट पर थाना चकरभाठा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि में ग्राम चुराघाट थाना बिल्हा जिला बिलासपुर का निवासी हूं. रोजो मजदूरी का काम करता हूं दिनांक 30:09:2025 शाम को अपनी पत्नि गायत्री निषाद एवं पुत्री माया व दामिनी को अपने मोटर सायकल के CG 04 NL 5000 में बिठाकर बिलासपुर में वापस अपने घर चुराघाट आ रहा था शाम करीबन 04.30 बजे जीओ पेट्रोल पम्प के सामने परसदा के पास पहुंचा था तभी पीछे की ओर से आ रही मोटर सायकल स्प्लेन्डर का चालक अपनी मोटर सायकल को तेजी लापरवाही पूर्वक चलाकर मेरे मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट किया है जिससे मैं और मेरी पत्नि एवं बच्चे मोटर मायकल में गिर गये। एक्सीडेन्ट से मेरे कमर में मेरी पत्नि गायत्री निषाद के पेट में चोट लगा है। उसी समय एक्सीडेन्ट करने बाला चालक अपनी मोटर सायकल को खड़ा किया तो मोटर सायकल में नम्बर प्लेट नहीं होने से उस गाड़ी का चेचिक न MBLHAW222RH109995 का फोटो खिचा था। एकसीडेन्ट होने के बाद आरोपी मोटर सायकल चालक द्वारा आटो में बिठाकर ईलाज हेतु न्यू जनता अस्पताल बिलासपुर लेकर भर्ती किया जहां स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने से में प्रथम अस्पताल बिलासपुर में अपनी पत्नि का ईलाज करा रहा हूं। ईलाज कराने में व्यस्त होने के कारण आज दिनांक 08-10-2025 को थाना आकर रिपोर्ट करता हू कार्यवाही किया जाये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा धारा-281,125(a) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है
- User7197Ratanpur, Bilaspur😤on 9 October
- User7197Ratanpur, Bilaspur😤on 9 October
- User7197Ratanpur, Bilaspur💣on 9 October
- User7197Ratanpur, Bilaspur💣on 9 October
- User7197Ratanpur, Bilaspur💣on 9 October
- User7197Ratanpur, Bilaspur😡on 9 October
- User7197Ratanpur, Bilaspur😤on 9 October
- शिकार समझकर सामने लगे हिरण के पोस्टर पर मगरमच्छ टूट पड़ा। पूरी ताकत लगाने के बाद भी जब उसे समझ आया कि यह असली शिकार नहीं बल्कि सिर्फ एक पोस्टर है, तब तक देर हो चुकी थी। न शिकार मिला, न इज़्ज़त बची। इस मज़ेदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बेचारे मगरमच्छ के लिए हंसते-हंसते तरस भी खा रहे हैं। #ViralVideo #FunnyReels #Wildlife #Crocodile #PosterFail #FunnyMoment #InternetLaughs1
- Post by User12041
- आरएसएस है धर्म ग्रंथो में लिखी बातों का विरोधी1
- जल्दी जल्दी करें stock लिमिटेड सस्ता और सबसे सस्ता पसंद ना आए तौ 15 दिनों मे वापस करके पुरे पैसे पाए https://affiliate.meesho.com/collection/MTMzNjk4MDo6Ojo6Om5vcm1hbA==1
- उड़ना चौक में कांग्रेस के कार्यकर्ता ले लूंगा मनीषा ने आने का समय दिए थे 12:00 बजे का आने में देरी हुई 2:00 बजे पहुंचे वहां पर कांग्रेस कार्यकर्ता और कोई नहीं थे तीन से चार लोग थे उससे ज्यादा पुलिस बल मौजूद थे 40 से 50 पुलिस धरना प्रदर्शन भारी चूक हुई कांग्रेस से4
- नगर पालिक निगम चिरमिरी से एनओसी लिए बग़ैर इतना बड़ा निर्माण कार्य कैसे कर सकता है सीजीएमएससी और स्वास्थ्य विभाग ?1
- सुशासन सप्ताह अंतर्गत सिलतरा मे आयोजित "प्रशासन गांव की ओर" कार्यक्रम में शामिल हुए बिल्हा विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक शुक्रवार की रात 8.30 बजे बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक जी के निज सचिव द्वारा जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने सुशासन सप्ताह अंतर्गत 19-25 दिसम्बर, 2025 तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी अभियान “प्रशासन गाँव की ओर” कार्यक्रम के पहले दिन बिल्हा विधानसभा के जनपद पंचायत बिल्हा अंतर्गत जोन सिलतरा में आयोजित कर्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने इस दौरान ग्रामीणजनों से आत्मीय संवाद कर उनकी आवश्यकताओं, समस्याओं एवं सुझावों को गंभीरता से सुना गया। कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों का अन्नप्रासन संस्कार संपन्न कराया, स्वयं सहायता समूह की सशक्त बहनों को आर्थिक सहयोग स्वरूप चेक प्रदान किए तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को उनके अधिकार व सामग्री ससम्मान वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि “प्रशासन गाँव की ओर” केवल एक नारा नहीं है, बल्कि प्रभावी शासन को ग्रामीण लोगों के करीब लाने के उद्देश्य से एक परिवर्तनकारी प्रयास है। प्रशासन गांव की ओर अभियान का मुख्य उद्देश्य जन शिकायतों का प्रभावी निवारण, सेवा वितरण आवेदनों का समय पर निपटान, सुशासन की कार्य प्रणालियों का दस्तावेजीकरण है। उन्होंने कहा कि सुशासन का अर्थ है सीधे जनता के बीच जाकर उनकी वास्तविक स्थिति को समझना और त्वरित समाधान देना। प्रशासनिक व्यवस्था तभी सफल मानी जाती है जब अंतिम व्यक्ति की बात सीधे शासन तक पहुँचे। हमारी सरकार ‘विष्णु के सुशासन’ की भावना के अनुरूप अब शासन केवल नीतियों तक सीमित नहीं, बल्कि सीधे जनता तक पहुँचकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहा है जहाँ प्रशासन स्वयं गाँव की चौखट पर उपस्थित है। यही संवेदनशीलता, पारदर्शिता और जनसेवा के प्रति समर्पण हमारी सरकार की पहचान है। श्री कौशिक ने कहा कि ग्रामीणों से पीएम आवास योजना योजना, महतारी वंदन योजना, धान के बोनस, आयुष्मान योजना के में ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और उनका तत्काल समाधान भी किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।1
- *✰सेवा की एक नई मिसाल, संत रामपाल जी महाराज को मिलेगा "किसान रत्न सम्मान"✰* अवश्य देखिए 21 दिसम्बर 2025 को सुबह 10:00 बजे *SA NEWS* YouTube Channel पर #पूर्ण_गुरु_से_होगा_मोक्ष True Guru Sant Rampal Ji1
- मैनपाट महोत्सव के आयोजन को लेकर सीतापुर विधायक ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल जी से मुलाकात कर की चर्चा , 1 से 3 फरवरी तक हो सकता है आयोजन,, मैनपाट पर्यटन क्षेत्र में सैलानियों की संख्या बढ़ाने के लिए हर वर्ष मैनपाट महोत्सव का आयोजन किया जाता है,, विगत वर्ष आचारसहिता की वजह से मैनपाट महोत्सव का आयोजन नहीं किया गया था, परंतु 2026 के फरवरी माह में इसका आयोजन हो सकता है, जिसको लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल जी से संयुक्त रूप से मुलाकात कर इस आयोजन के विषय में चर्चा किया है,, क्षेत्र के नागरिकों का हमेशा मांग रहा है कि इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाए, इस साल आयोजन की जानकारी मिलने के बाद लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है,, यह कार्यक्रम मैनपाट के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से किया जाता है जिसने स्थानीय लोगों के साथ दूर दराज के लोग पहुंचते हैं, वहीं मैनपाट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की सरकार अनेक योजनाओं पर काम कर रही है, वहीं मैनपाट महोत्सव के आयोजन को लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल जी का विशेष आभार व्यक्त किया है,,,1