नालियों की सफाई ठप, जगह-जगह कचरे के ढेर और सड़कों पर बह रहा गंदा पानी, दवा छिड़काव की झूठी जानकारी देकर कर रहे जनता को गुमराह नगर परिषद की लापरवाही से बढ़ा मच्छरों का आतंक, साईं खेड़ा नगर परिषद की लापरवाही ने बरसात के मौसम में लोगों की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी हैं। इस वर्ष क्षेत्र में मच्छरों, मक्खियों और लार्वा के नियंत्रण के लिए न तो फॉगिंग कराई गई और न ही दवा का छिड़काव। इसके चलते डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। स्थिति और भयावह इसलिए हो गई है क्योंकि सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है, नालियों की सफाई लंबे समय से नहीं की गई और जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं। गंदगी और पानी के जमाव से मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी सिर्फ कागजों में कार्रवाई दिखा रहे हैं, जबकि ज़मीनी स्तर पर हालात बेकाबू हैं। वहीं, जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं और दवा छिड़काव व फॉगिंग होने की झूठी, मनगढ़ंत जानकारियाँ फैला रहे हैं। लोगों का कहना है कि नगर परिषद और जनप्रतिनिधियों की यह लापरवाही जनता के जीवन से खिलवाड़ करने के बराबर है। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि तुरंत सफाई अभियान और दवा छिड़काव शुरू नहीं किया गया तो वे विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरेंगे।
नालियों की सफाई ठप, जगह-जगह कचरे के ढेर और सड़कों पर बह रहा गंदा पानी, दवा छिड़काव की झूठी जानकारी देकर कर रहे जनता को गुमराह नगर परिषद की लापरवाही से बढ़ा मच्छरों का आतंक, साईं खेड़ा नगर परिषद की लापरवाही ने बरसात के मौसम में लोगों की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी हैं। इस वर्ष क्षेत्र में मच्छरों, मक्खियों और लार्वा के नियंत्रण के लिए न तो फॉगिंग कराई गई और न ही दवा का छिड़काव। इसके
चलते डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। स्थिति और भयावह इसलिए हो गई है क्योंकि सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है, नालियों की सफाई लंबे समय से नहीं की गई और जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं। गंदगी और पानी के जमाव से मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी सिर्फ कागजों में कार्रवाई दिखा रहे
हैं, जबकि ज़मीनी स्तर पर हालात बेकाबू हैं। वहीं, जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं और दवा छिड़काव व फॉगिंग होने की झूठी, मनगढ़ंत जानकारियाँ फैला रहे हैं। लोगों का कहना है कि नगर परिषद और जनप्रतिनिधियों की यह लापरवाही जनता के जीवन से खिलवाड़ करने के बराबर है। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि तुरंत सफाई अभियान और दवा छिड़काव शुरू नहीं किया गया तो वे विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरेंगे।
- ₹99 से Service Started in Seoni! My City Service लेकर आया है affordable और professional Kitchen Cleaning, House Cleaning और Home Services अब एक App पर – आसान, भरोसेमंद और लोकल। #99SeServiceStarted #MyCityService #CleaningService #HomeCleaning #KitchenCleaning #HouseCleaningService #CleaningNearMe #AffordableService #LocalService #TrustedService #Seoni #SeoniCity #SeoniService #MadhyaPradesh #IndianStartup #VocalForLocal #cityservice #nearbycleaningservice #nearbyplumber1
- सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में एक गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर जांच शुरू कर दी है।1
- # छतरपुर में पंजाब_नेशनल_बैंक के सामने दर्दनाक सड़क हादसा ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौके पर मौत ब्रेकिंग न्यूज़ | छतरपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर–कानपुर नेशनल हाईवे पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।1
- नर्मदा पुरम पुलिस की सबसे उत्तम पहल1
- motor winding work1
- Post by User32131
- #बच्चों का भविष्य संवारने वाला स्कूल… 😔 आज सवालों के घेरे में! ड्यूटी के समय प्रधानाध्यापक के सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मामला छतरपुर जिले की महाराजपुर तहसील के ग्राम उर्दमऊ स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। विद्यालय, जहाँ बच्चों का भविष्य गढ़ा जाता है, वहीं यदि जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी ही लापरवाही बरतते नजर आएँ, तो यह न केवल शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि छात्रों के भविष्य के साथ भी गंभीर खिलवाड़ है। 📌 स्थानीय लोगों और अभिभावकों में भारी नाराज़गी 📌 शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल 📌 क्या होगी जिम्मेदारों पर कार्रवाई? अब देखने वाली बात यह होगी कि 👉 जिला शिक्षा अधिकारी इस मामले में क्या संज्ञान लेते हैं? 👉 क्या वायरल वीडियो के आधार पर जांच और कार्रवाई होगी?1
- जब सरकार सोती रही, तब ग्रामीणों ने पुल बना लिया मवई क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग पर मध्य प्रदेश सरकार ने सिर्फ़ चुप्पी साधे रखी। नतीजा यह हुआ कि जनहित में ग्रामीणों को खुद ही अस्थाई पुल बनाना पड़ा। यह विकास नहीं, सरकार की विफलता की तस्वीर है। अगर समय रहते स्थायी पुल बनता, तो आज लोग जान जोखिम में डालकर अस्थाई पुल से गुजरने को मजबूर नहीं होते। टीवी पर चल रही यह खबर मध्य प्रदेश सरकार से सीधा सवाल है — आख़िर मवई की उपेक्षा क्यों? जनहित में सच्चाई दिखाने वाली बेहद ज़रूरी रिपोर्ट — विजय भाई हैशटैग #सरकारफेल #ग्रामीणोंनेबनायापुल #मध्यप्रदेशसरकार #मवईकीउपेक्षा #विकासनहींमजबूरी #टीवीपरसच #जनहितकीआवाज़1
- ख़बर आप tk1