Shuru
Apke Nagar Ki App…
User2226 prakash mahawar koli
More news from Sehore and nearby areas
- * *आत्मनिर्भर और विकसित भारत की कल्पना को साकार कर रहे हैं मुख्यमंत्री* पिछड़ा वर्ग मंत्री मप्र शासन एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर जिला विकास सलाहकार सम्मेलन में l1
- RSS का मैसेज-योगी पर सवाल उठाया तो बागी मानेंगे:हिंदुओं में एकता रखें, अनबन की खबरें कंट्रोल करें, RSS-BJP मीटिंग से संदेश मोदी के बाद योगी ? ... देखिए राजनीतिक बहस राजपथ न्यूज़ पर...https://www.facebook.com/share/v/1DUkPowqNp/1
- Post by Rohit Uikey2
- सालमगढ नवीन सभागार भवन लेम्पस सालमगढ का केबिनेट मंत्री द्वारा किया गया उद्घाटन ग्राम पंचायत सालमगढ के लेम्प्स के नवीन सभागार भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि आदरणीय केबिनेट मंत्री श्री हेमंत मीणा राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग राजस्थान सरकार विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक हरेंद्र निनामा पिपलखू, जिला महामंत्री आशीष जैन, जिला परिषद सदस्य सुमन मीणा, मण्डल अध्यक्ष चुन्नी लाल मीणा, पूर्व प्रधान तेजराम मीणा , मोहनलाल चौधरी, मण्डल महामंत्री शुभम जैन,ठा जयपालसिंह सिसोदिया, नाहर सिंह चौहान, श्यामसुंदर बैरागी, लेम्प्स अध्यक्ष अशोक चौधरी, सभी सदस्य गण के करकमलों द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ केबिनेट मंत्री श्री हेमंत मीणा राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग द्वारा फिता काट कर किया गया सभी अतिथियों का लेम्प्स अध्यक्ष अशोक चौधरी व शांतिलाल मीणा , दिलीप चौधरी,गोपाल माली , कमलेश कुमावत, जितेंद्र प्रजापत, कांतिलाल मीणा व सभी सदस्य गण द्वारा साफा पहनाकर कर व माला पहनाकर स्वागत किया उसके बाद लेम्प्स अध्यक्ष अशोक चौधरी द्वारा मंत्री महोदय को लेम्पस के बारे में व सभागार भवन के बारे में अवगत कराया व उनसे नये होल के लिए 10 लाख रुपए राशी प्रदान करने के लिए आग्रह किया उसके बाद आदरणीय मंत्री महोदय ने सभी ग्रामीणों व सदस्यों को संबोधित किया व होल कि सीस्विकृती के आदेश का बोला सभा को पूर्व विधायक हरेंद्र निनामा ने सभा को संबोधित किया व अच्छा कार्य करने पर लेम्प्स अध्यक्ष व सदस्य गणो का धन्यवाद किया कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री शुभम जैन ने किया व आभार सुपर वाइजर नंदलाल रैदास द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के अमृतलाल मीणा पूर्व मण्डल अध्यक्ष, भगवान लाल मीणा, लापरिया रुडी लेम्प्स अध्यक्ष बापूलाल मीणा, विनोद सुथार पूर्व मण्डल अध्यक्ष, सरपंच रतनलाल मीणा, सतीश सोनावा,सोरभ जैन , राजेश टेलर रुपेश माली , महेश माली सभी सालमगढ मण्डल भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे1
- भोपाल लाडली बहनों को धमकी देने पर महिला कांग्रेस ने जलाया मंत्री विजय शाह का पुतला1
- सावलमेंढा में भव्य हिन्दू सम्मेलन, मातृ शक्ति का जोरदार उत्साह भैंसदेही/मनीष राठौर ग्राम सवालमेड़ा में शोभा यात्रा के साथ धूमधाम से प्रारंभसंघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर भैंसदेही खंड के सावलमेंढा में सावलमेंढा एवं पलासपानी मंडल का संयुक्त हिन्दू सम्मेलन रविवार को स्थानीय हाईस्कूल खेल मैदान पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेश मंदिर से पूजा-अर्चना और भव्य शोभा यात्रा के साथ किया गया। यात्रा में 121 कलश लेकर भगवा साफा बांधे बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं, जबकि आसपास के ग्रामों से भी 11-11 कलश ले 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।ग्राम भ्रमण और पूजा-अर्चनाशोभा यात्रा का नेतृत्व क्षेत्रीय भगत-भुमका एवं पुजारी ने किया। यात्रा के दौरान सम्पूर्ण ग्राम में ग्राम देवता, जेरी, हनुमान मंदिर, शारदा मंदिर, शिव मंदिर, शीतला माता एवं जैन मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। सावलमेंढा-पलासपानी क्षेत्र के 18 गांवों से 2 हजार से अधिक लोग सम्मिलित हुए। स्थानीय दुकानदारों ने स्वेच्छा से प्रतिष्ठान बंद कर सम्मेलन का स्वागत किया।मुख्य कार्यक्रम और संबोधनग्राम भ्रमण के बाद शोभा यात्रा हाईस्कूल खेल मैदान पहुंची। मुख्य अतिथि महाराज बबलू सुजाने, महिला अतिथि प्राचार्य श्रीमती मंजुला बौरासी एवं मुख्य वक्ता मध्यभारत प्रांत सह-व्यवस्था प्रमुख रामवीरसिंह कौरव ने भारत माता के चित्र की पूजा-अर्चना एवं सामूहिक 'वंदे मातरम' गायन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में हिन्दू से अधिक सहिष्णु कोई नहीं। हम ही 'सर्वे भवन्तु सुखिनः' और 'वसुधैव कुटुम्बकम्' की बात करते हैं। जाति-समाज, मत-पंथ या देवी-देवता कुछ भी हो, हिन्दू होने के नाते सब एक हैं।सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सम्मानकार्यक्रम में भगत-भुमका सम्मान के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। हाईस्कूल, कन्या आश्रम, एनपीएस स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं ने जनजातीय, धार्मिक एवं देशभक्ति गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए।समापन और सामूहिक भोजकार्यक्रम आभार प्रदर्शन के साथ समाप्त हुआ। 3 हजार से अधिक समाजजनों ने सामूहिक समरसता भोज ग्रहण किया1
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वाराणसी में 'काशी के कोतवाल' श्री काल भैरव जी की पूजा-अर्चना की1
- मुलताई पुलिस की सख्ती: डम्फर पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाने वाले पर कार्रवाई, दो आरोपी अभियुक्त बैतूल/मनीष राठौर बैतूल जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन के निर्देश पर थाना मुलताई की टीम ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर डम्फर चलाने और बेचने वाले पर त्वरित कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी मुलताई श्री एस.के. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्रसिंह परिहार के नेतृत्व में यह सफलता हासिल हुई।कार्यवाही का विवरणदिनांक 14 दिसंबर 2025 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मुलताई निवासी पूनम साहू अपने घर के पास एक डम्फर खड़ा करके रखा है, जिसमें फर्जी नंबर प्लेट MP48ZD2340 लगी हुई है। वास्तविक नंबर UP93 BT0325 का यह डम्फर है। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पूनम साहू से डम्फर के कागजात मांगे। जांच में चेसिस नंबर घिसा हुआ पाया गया, जबकि दूसरे स्थान पर MAT448085B3P35260 और इंजन नंबर 61E63517558 दर्ज था। ऑनलाइन वेरिफिकेशन से पुष्टि हुई कि यह वाहन UP93BT0325 का है, जिस पर आरोपी ने फर्जी प्लेट लगा रखी थी।इसके आधार पर अपराध क्रमांक 1138/25 धारा 318(3), 345(1), 347(1), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।गिरफ्तारी एवं जप्तीथाना मुलताई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निम्नलिखित आरोपियों को अभियुक्त बनाया:पूनम पिता झनकलाल साहू, उम्र 33 वर्ष, निवासी नेहरू वार्ड, मुलताई।मंशूर कुरैशी पिता नन्हे मिया, उम्र 46 वर्ष, निवासी भोपाल।पुलिस ने पूछताछ के बाद डम्फर को विधिवत जप्त कर लिया तथा आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश होने के लिए सूचना पत्र तामील किया।जप्त सामग्रीएक टाटा कंपनी का डम्फर (वास्तविक नंबर UP93BT0325)।पुलिस टीम की सराहनीय भूमिकाइस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्रसिंह परिहार, प्र.आर. सुशील धुर्वे, प्र.आर. गजराज, आर. प्रशांत, आर. अरविंद एवं आर. विवेक की भूमिका सराहनीय रही। जिले में ऐसी अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस सतर्क बनी हुई है2
- osho birthday celebration at katne MP1