Shuru
Apke Nagar Ki App…
पुलिस को चकमा देकर भाग रहा लिस्टेड बदमाश सलमान लाला, लाश मिलने से सनसनी । Indore#pm# News
PM NEWS
पुलिस को चकमा देकर भाग रहा लिस्टेड बदमाश सलमान लाला, लाश मिलने से सनसनी । Indore#pm# News
More news from Indore and nearby areas
- Post by Neetesh Borasi1
- Post by All india indore News/ Rakesh yadav1
- यह कुत्ता है इसके ऊपर 140000 रुपए वीडियो पर जिस किसी को भी मिल जाए प्लीज हमारे भाई रईस को फोन लगे उनके नंबर दे रखे हैं इसमें1
- इन्दौर ... विजय दिवस पर 07 मातृ-शक्तियों को इन्दिरा अवॉर्ड से श्री गीता रामेश्वरम ट्रस्ट ने सम्मानित किया इन्दौर। श्री गीता रामेश्वरम ट्रस्ट द्वारा विजय दिवस 16 दिसम्बर पर 07 मातृ-शक्तियों को इन्दिरा अवॉर्ड से सम्मानीत किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद सत्यनारायण पटेल, समाज सेवी मदन परमालिया ने बताया की इस अवसर पर समाज में अपनी सेवाए देने वाली 7 मातृ-शक्तियों को इन्दिरा अवॉर्ड दिया गया। इसमें श्रीमती साधना भण्डारी, नीता नामदेव, किरण जिरेती, भाग्यश्री खरखड़िया, शशी यादव, डॉ. पायल प्रमाणीक, हेमलता धीमान को इण्डीयन कॉफी हाउस रीगल तिराहा पुलिस अधिक्क्षक कार्यालय समीप मुख्य अतिथि अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व पुर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, श्याम सुन्दर यादव, राधेश्याम पटेल, चेतन सिंह चौधरी, अभ्यास मण्डल के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, शिवाजी मोहिते के आतिथ्य में दिया गया। इस अवसर पर राधेश्याम पटेल ने कहा कि, इन्दिरा माता इन्दिरा नहीं राष्ट्रमाता थी जिन्होंने हिन्दुस्तान का सर झूकने नहीं दिया और ना ही अमेरिका के आगे हाथ टेके। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंटक नेता श्री श्यामसुंदर यादव ने इन्दिराजी के बारे में सम्पूर्ण इतिहास दौराया और मॉ दुर्गा के स्वरूप की वन्दना की। इस अवसर पर प्रारंभ में राष्ट्रीय देशभक्ति गीतगायक आफताब आलम कुरैशी ने देशभक्ति गीत एवं कवियत्री श्रीमती महिमा मनस्वती दवे ने काव्य पाठ किया। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत नरेन्द्र सूर्यवंशी, गणेश वर्मा, जगदीश सतैया, जगदीश जोशी आदि ने किया। संचालन मदन परमालिया ने किया एवं आभार राहूल निहोरे ने माना। बांग्लादेश (तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान) का पाकिस्तान से अलग होकर एक स्वतंत्र देश बनना 1971 में हुआ था, जिसका अंतिम दिन 16 दिसंबर 1971 था, जब पाकिस्तानी सेना ने भारत और बांग्लादेश मुक्ति वाहिनी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था, जिससे बांग्लादेश मुक्ति संग्राम समाप्त हुआ और बांग्लादेश का जन्म हुआ. पृष्ठभूमिः 1947 भारत के विभाजन के बाद, पाकिस्तान दो हिस्सों - पश्चिमी पाकिस्तान (वर्तमान पाकिस्तान) और पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) में बंटा था, जो भाषाई और सांस्कृतिक रूप से अलग थे. 1970 का चुनावः पूर्वी पाकिस्तान में बंगाली लोगों ने अपनी भाषाई और सांस्कृतिक पहचान के लिए आवाज उठाई, जिसे पश्चिमी पाकिस्तान द्वारा दबाया गया. 1971 का युद्ध पाकिस्तान सेना के अत्याचारों के खिलाफ पूर्वी पाकिस्तान में आंदोलन शुरु हुआ. भारत ने इसमें हस्तक्षेप किया और 3 दिसंबर 1971 को भारत-पाकिस्तान युद्ध शुरु हुआ. परिणामः 16 दिसंबर 1971 को ढाका में पाकिस्तानी सेना के आत्मसमर्पण के साथ, पूर्वी पाकिस्तान एक स्वतंत्र राष्ट्र, बांग्लादेश के रूप में उभरा. यह भारत के लिए विजय दिवस भी कहलाता है। मदन परमालिया1
- मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठन सृजन तहत आष्टा विधानसभा क्षेत्र के चारों ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति कीl मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ठाकुर मेमदाखेड़ी आष्टा, जावर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह ठाकुर सेमली बारी, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष महेश राजपूत एवं सिद्धि गंज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजाराम मालवीय को नियुक्त कियाl नवीन नियुक्तियों से क्षेत्र में खुशी का माहौल है इस अवसर पर आज कांग्रेस परिवार ने नव नियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ठाकुर एवं राजाराम मालवीय का जोरदार स्वागत कियाl इस अवसर पर धर्मेंद्र ठाकुर ने कहा प्रदेश कांग्रेस ने आपके आशीर्वाद से मुझे जो जिम्मेदारी दी है मैं उस जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करुंगाl सिद्धि गंज ब्लाक अध्यक्ष राजाराम मालवीय ने कहा कांग्रेस पार्टी ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है आप सभी के सहयोग से मैं इस जिम्मेदारी को ईमानदारी से निर्वहन करने का प्रयास करूंगाl इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता भैया मियां, कमल सिंह चौहान, डॉ. मीना विनीत सिंगी, डॉ. ओपी वर्मा, कमल सिंह पहलवान, सोभाल सिंह ठाकुर, पहलाद सिंह वर्मा, सोभाल सिंह ठाकुर बगैर, सुनील सेठी, शांतिलाल मंडलोई, रमेश मुकाती, मेहरबान सिंह मूंदीखेड़ी, इदरीश मंसूरी, नरेश कप्तान, बनपसिंह पटेल मैना, हर परमार, जगदीश चौहान, शेख नईमुद्दीन, सलीम अंसारी, कलीमुद्दीन, भैया एमपी, विश्राम सिंह ठाकुर, जीवन सिंह ठाकुर, कमल सिंह ठाकुर मेमदाखेड़ी, आत्माराम परमार, अलकर मेवाड़ा, लोकेंद्र भाटी, रामचरण देवरिया, बंसीलाल मुंबई, राजेश इंजीनियर, कृपाल मालवीय विनोद ठाकुर, सूरजसिंह भानाखेड़ी, अकबर शाह, मुमताज खान, खालिद खान, मुकेश पांचाल, अनूप जैन कचरू, हेमंत सोनी, राजेन्द्र जैन, दीपक कंचन, इनाम खान, देवेंद्र वकील, माजिद अली, राशिद अली,पंकज मुकाती, लोकेंद्र राठौर, सिद्धांत सेठी, राजकुमार मालवीय, सुभाष नामदेव, शैलेंद्र ठाकुर, विजेंद्र सिंह ठाकुर, एडवोकेट हरि सिंह मेवाड़ा, तौसीफुद्दीन, नफीस शाह, फैजुद्दीन, नर्मदा गुप्ता, जितेंद्र दसोड़ी, कृपाल ठाकुर, शमीमुद्दीन, सुंदर वर्मा, गोपाल खाती, अनार सिंह मेवाडा, गुड्डू मीणा, अमृतलाल मालवीय, लखन चौधरी, महेश चौधरी, बिट्टू ठाकुर, दिग्विजय राजपूत आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे l3
- ऑपरेशन प्रहार के तहत कन्नौद पुलिस की बड़ी कार्यवाही युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे नशे के सौदागरों के विरुद्ध कन्नौद पुलिस की कार्यवाही,02 थानों की संयुक्त टीमों ने दबिश देकर किया अवैध मादक पदार्थ की तस्करी का खुलासा* । • *मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की सीमा से लगे जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में पेडलर के माध्यम से एम-डी ड्रग करता था सप्लाई*। • *55 ग्राम MD ड्रग्स कीमत लगभग 11 लाख रूपये,02 मोबाईल फोन,01 मोटरसाईकल कुल कीमत लगभग 11.70 लाख रूपये का जप्त* । • *01 आरोपी गिरफ्तार,01 अपचारी बालक को अभिरक्षा मे लिया गया* । कन्नौद, पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध मिशन स्तर पर सख्ती से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद आदित्य तिवारी के निर्देशन में शहर अंतर्गत निरन्तर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियो की धड़पकड़ हेतु निरन्तर संदिग्ध स्थानो पर दबिश दी जा रही है । बुधवार दोपहर 2 बजे जिला पुलिस अधिक्षक पुनित गेहलोत ने देवास मे मामलि का खुलासा किया इसी क्रम में दिनांक 14.12.2025 को देवास जिले के ग्रामीण क्षेत्र में ड्रग्स की बड़ी खेप लेकर तस्करों के आने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कन्नौद निरीक्षक तहजीब काजी एवं उनि राहुल रावत द्वारा तीन विशेष पुलिस टीमें गठित कर योजनाबद्ध तरीके से नाकाबंदी की गई । मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर की गई नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में आते देखा जिनका कुछ दूरी तक पीछा कर रोका गया। पूछताछ एवं विधिसम्मत तलाशी के दौरान उनके पास 55 ग्राम एम-डी ड्रग कीमत लगभग 11 लाख रुपये,एक मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल फोन जप्त किये गये । आरोपी नारायणसिंह पिता बोमेरसिंह उम्र 50 साल निवासी आंगरी सुवासरा के पास एम-डी ड्रग से संबंधित कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया तथा एक अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया गया । आरोपी के विरूद्ध थाना कन्नौद में अपराध क्रमांक 918/2025 धारा 8/22 NDPS Act का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी द्वारा मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की सीमा से लगे जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में पेडलर के माध्यम से एम-डी ड्रग सप्लाई करने की जानकारी दी गई है। आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है जिसमें अन्य गिरोह सदस्यों एवं एम-डी ड्रग के स्रोत के संबंध में पूछताछ जारी है । *जप्तशुदा सामग्री :*- अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स 55 ग्राम कीमत 11 लाख रूपये,01 मोटरसाईकल कीमत 50 हजार रुपये,02 मोबाईल फोन कीमत 20 हजार रूपये कुल 11,70,000/- रूपये का मश्रुका जप्त । *गिरफ्तार आरोपी के नाम :*- 01.नारायणसिंह पिता बोमेरसिंह उम्र 50 साल निवासी आंगरी सुवासरा । 02.अपचारी बालक *सराहनीय कार्य :*- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कन्नौद निरीक्षक तहजीब काजी,उनि राहुल रावत,प्रआर दीपक अग्निहोत्री,आर योगेन्द्रसिंह राजपूत,थाना सतवास से प्रआर गणेश रावत,आर लोकेन्द्र शर्मा,राजेन्द्रसिंह राजपूत,संदीप मेवाड़ा का सराहनीय योगदान रहा ।2
- रतलाम जिले में 7 दिन के लिए जब की भर्ती निकली है जब 100% मिलेगा 22.12.2025 जनपद पंचायत बजाना 23 12 2025 जनपद पंचायत सैलानी 24/12/2025 जनपद पंचायत पिपलोदा 25.12.2025 जनपद पंचायत रतलाम 26 12 2025 जनपद पंचायत आलोट 27 12 2025 जनपद पंचायत जावरा 29.12.2025 जनपद पंचायत रतलाम सुरक्षा जवान सुपरवाइजर अधिकारी 19 से 40 वर्ष लंबाई 168 सेंटीमीटर दिए सैलरी सुरक्षा जवान 14000 से 25000 रुपए सुपरवाइजर 20000 से 25000 अधिकारी 27000 से 35000 रुपए रहेगी किसी भी जिला किसी भी राज्य का अप्लाई कर सकता है दिए गए नंबर पर संपर्क करें मोबाइल नंबर 90091680792
- Post by Neetesh Borasi1