#पैसे के अभाव में #अस्पताल के #कर्मचारियों ने रोका #इलाज 2 साल की #बच्ची की हुई मौत, मृतका की #मौसी ने डॉक्टर पर कथित रूप से लगाए आरोप परशुरामपुरी #जलालाबाद के कुशवाहा छात्रावास के निकट किराए पर मकान में रहने वाली महिला विनीता पत्नी कुंवर पाल ने सोमवार दिन के करीब 11:00 बजे बताया कि रविवार की रात उनकी बच्ची को दस्त और उल्टी की शिकायत हुई थी। सुबह अपनी 2 साल की बच्ची कामिनी को लेकर जलालाबाद चौराहे पर स्थित #अभिषेक अग्रवाल के अस्पताल गई। जहां पर वहां पर ड्यूटी कर रहे लोगों ने 500 लिए उसके बाद उसके वीगो लगा दी और कहा कि 3000 जमा करो तभी इलाज शुरू होगा. कभी विनीता की बहन पूजा अपने सोने चांदी के घेवर गिरवी रखने के लिए जलालाबाद की मार्केट में गई परंतु सवेरे सर्राफा वालों की दुकान बंद थी पैसों का इंतजाम नहीं हो सका इसी बीच डॉक्टर ने कुछ बच्ची को कुछ दवाई दी जब तक वह लौट कर आई तब तक उसकी बच्ची की मौत हो गई। विनीता की बहन पूजा ने बताया कि वह गहने गिरवी डालने के लिए मार्केट गई थी लेकिन पैसों की व्यवस्था नहीं हो सकी.उसने डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल पर कथित रूप से आरोप लगाया कि यहां बच्चों के इलाज के नाम पर लूटा जाता है पैसों के अभाव में इलाज न करने से उसकी भांजी की मौत हो गई है जिसके लिए डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल जिम्मेदार है वहीं मौत के बाद डॉक्टर ने उसे सरकारी अस्पताल ले जाने को कहा महिला सरकारी अस्पताल अपनी बच्ची को लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत के बाद मां का रो रो कर बुरा हाल है. विनीता पत्नी कुंवर मल मूल रूप से चमरपुरा गांव की रहने वाली है और जलालाबाद में कुशवाहा छात्रावास के निकट किराए पर रहती है उसका पति वर्तमान में हरियाणा में मजदूरी करने गया हुआ है. फिलहाल उन्होंने अभी पुलिस में कोई भी तहरीर नहीं दी है. आगे की कार्यवाही वह पति के हरियाणा से लौट के बाद करेगी।
#पैसे के अभाव में #अस्पताल के #कर्मचारियों ने रोका #इलाज 2 साल की #बच्ची की हुई मौत, मृतका की #मौसी ने डॉक्टर पर कथित रूप से लगाए आरोप परशुरामपुरी #जलालाबाद के कुशवाहा छात्रावास के निकट किराए पर मकान में रहने वाली महिला विनीता पत्नी कुंवर पाल ने सोमवार दिन के करीब 11:00 बजे बताया कि रविवार की रात उनकी बच्ची को दस्त और उल्टी की शिकायत हुई थी। सुबह अपनी 2 साल की बच्ची कामिनी को लेकर जलालाबाद चौराहे पर स्थित #अभिषेक अग्रवाल के अस्पताल गई। जहां पर वहां पर ड्यूटी कर रहे लोगों ने 500 लिए उसके बाद उसके वीगो लगा दी और कहा कि 3000 जमा करो तभी इलाज शुरू होगा. कभी विनीता की बहन पूजा अपने सोने चांदी के घेवर गिरवी रखने के लिए जलालाबाद की मार्केट में गई परंतु सवेरे सर्राफा वालों की दुकान बंद थी पैसों का इंतजाम नहीं हो सका इसी बीच डॉक्टर ने कुछ बच्ची को कुछ दवाई दी जब तक वह लौट कर आई तब तक उसकी बच्ची की मौत हो गई। विनीता की बहन पूजा ने बताया कि वह गहने गिरवी डालने के लिए मार्केट गई थी लेकिन पैसों की व्यवस्था नहीं हो सकी.उसने डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल पर कथित रूप से आरोप लगाया कि यहां बच्चों के इलाज के नाम पर लूटा जाता है पैसों के अभाव में इलाज न करने से उसकी भांजी की मौत हो गई है जिसके लिए डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल जिम्मेदार है वहीं मौत के बाद डॉक्टर ने उसे सरकारी अस्पताल ले जाने को कहा महिला सरकारी अस्पताल अपनी बच्ची को लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत के बाद मां का रो रो कर बुरा हाल है. विनीता पत्नी कुंवर मल मूल रूप से चमरपुरा गांव की रहने वाली है और जलालाबाद में कुशवाहा छात्रावास के निकट किराए पर रहती है उसका पति वर्तमान में हरियाणा में मजदूरी करने गया हुआ है. फिलहाल उन्होंने अभी पुलिस में कोई भी तहरीर नहीं दी है. आगे की कार्यवाही वह पति के हरियाणा से लौट के बाद करेगी।
- शाहजहांपुर जनपद जलालाबाद पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड और जन्मतिथि प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में दो व्यक्तियों हरगोविंद ब अर्पित पांडे को गांव पलरई से गिरफ्तार किया है दोनों हरदोई जनपद के निवासी हैं। यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी (एसडीएम) की शिकायत के बाद की गई। इस मामले में एक अन्य आरोपी गुड्डू राठौर फरार हो गया1
- Post by Furkankhan1
- कुछ पुरानी यादें1
- Post by Drdeepak Rajput2
- पीलीभीत के ब्लॉक बीसलपुर मे जीवित लोगों को मृतक दर्शाकर राशन कार्ड से काट दिया नाम1
- बदायूं ब्रेकिंग.. सरसों के खेत में मिला अज्ञात शव सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी सड़क किनारे कबाड़ भरा रिक्शा भी खड़ा मिला शव की शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस हत्या कर शव फेंकें जाने की आशंका जरीफनगर थाना क्षेत्र के दांदरा गांव के समीप का मामला1
- आज दिनांक 14/12/25 को एंटी रोमियों स्क्वाड थाना कोतवाली फर्रुखाबाद द्वारा मिशन शक्ति के पांचवां चरण के क्षेत्र में जाकर बालिकाओं एवम् महिलाओं को सशक्त और जागरूक किया गया तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई1
- Post by Dr. shailendra1
- बदायूं शराब की पेटी से लदी पिकअप हाईवे पर पलटी बड़ा हादसा टला, चालक और परिचालक बाल-बाल बचे गाड़ी में लदी लगभग 10 लाख की शराब सुरक्षित बरामद गाजियाबाद से लखनऊ ले जाई जा रही थी शराब अलापुर थाना क्षेत्र, इस्लामगंज गांव के पास की घटना1