संत माधव दास महाराज के नेतृत्व में 84 कोस यात्रा पहुंची गोवर्घन धाम श्रद्धालुओं ने किया साधु संतों का स्वागत सम्मान गोवर्धन हजारों वर्षों से सनातन परंपरा में चली आ रही ऐतिहासिक 84 कोस की परिक्रमा यात्रा संत माधव दास महाराज के नेतृत्व में गोवर्धन क्षेत्र के अडींग गांव पहुंची।यात्रा के स्वागत हेतु ग्रामवासियों ने श्रद्धा और उल्लास के साथ साधु संतों का अभिनंदन किया।इस अवसर पर यात्रा में पधारे साधु संतों के लिए भंडारे प्रसादी का आयोजन किया।हजारों साधु संतों ने प्रेमपूर्वक प्रसादी ग्रहण की।संत माधव दास महाराज ने इस अवसर पर कहा कि 84 कोस की यात्रा केवल शारीरिक परिक्रमा नहीं बल्कि आत्मिक शुद्धि और लोककल्याण की भावना से प्रेरित होती है।यह परिक्रमा हमें हमारे धर्म संस्कृति और जीवन के मूल्यों की स्मृति दिलाती है।गांववासियों का उत्साह देखते ही बनता था। बाइट रिपोर्ट मथुरा डेस्क
संत माधव दास महाराज के नेतृत्व में 84 कोस यात्रा पहुंची गोवर्घन धाम श्रद्धालुओं ने किया साधु संतों का स्वागत सम्मान गोवर्धन हजारों वर्षों से सनातन परंपरा में चली आ रही ऐतिहासिक 84 कोस की परिक्रमा यात्रा संत माधव दास महाराज के नेतृत्व में गोवर्धन क्षेत्र के अडींग गांव पहुंची।यात्रा के स्वागत हेतु ग्रामवासियों ने श्रद्धा और उल्लास के साथ साधु संतों का अभिनंदन किया।इस अवसर पर यात्रा में पधारे साधु संतों के लिए भंडारे प्रसादी का आयोजन किया।हजारों साधु संतों ने प्रेमपूर्वक प्रसादी ग्रहण की।संत माधव दास महाराज ने इस अवसर पर कहा कि 84 कोस की यात्रा केवल शारीरिक परिक्रमा नहीं बल्कि आत्मिक शुद्धि और लोककल्याण की भावना से प्रेरित होती है।यह परिक्रमा हमें हमारे धर्म संस्कृति और जीवन के मूल्यों की स्मृति दिलाती है।गांववासियों का उत्साह देखते ही बनता था। बाइट रिपोर्ट मथुरा डेस्क
- इंडस जयपुर हॉस्पिटल टेक्नोलॉजी पार्क के पास, शिप्रा पथ, मानसरोवर, जयपुर। फोनः 0141-2780971 नभ से प्रसिद्ध क्षेत्र के अति अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश वर्मा अब आपके शहर डीग में डॉ. मुकेश वर्मा एमबीबीएस, एमडी (जनरल मेडिसिन), डीएम (कार्डियोलॉजी) वर्तमान चिकित्सक Indus Hospital, Jaipur पूर्व चिकित्सक जीबी पंत अस्पताल, आरएमएल अस्पताल, चरक पालिका अस्पताल और उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल, नई दिल्ली, निम्न समस्याओं के लिए परामर्श करें: सीने में दर्द या भारीपन धड़कन तेज़ होना या अनियमित धड़कन थकान या कमजोरी रक्तचाप का अनियंत्रित रहना हार्ट अटैक के बाद फॉलो-अप केयर तेज़ धड़कन या धड़कन रुकने जैसी अनुभूति सांस लेने में तकलीफ चक्कर आना या बेहोशी महसूस होना पैरों या टखनों में सूजन शुगर से जुड़ी हृदय समस्याएं पेसमेकर या एंजियोप्लास्टी के बाद देखभाल अचानक सीने में दर्द के साथ पसीना आना या बेचैनी प्रत्येक महीनेके पहले एवं तीसरे मंगलवार को निःशुल्क परामर्श निशुल्क जाँचे : ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर (रैंडम) स्थान व समयः10.00am से 1.00 .pmतक श्री गिर्राज जी मेडिकल स्टोर, सरकारी अस्पताल के सामने, डीग पैलेस, डीग, राजस्थान समय : प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें: ललित शर्मा 7597133447 रवि आचार्य 8239655194 | किशन गोयल 9412551004, 9634286000 राज्य सरकार के कर्मचारी, सीजीएचएस, ईसीएचएस, ईएसआईसी, रेलवे, जीआईपीएसए, सीएपीएफ, बीमा और अन्य प्रमुख टीपीए से कैशलेस इलाज विशेष अस्पताल2
- इस औरत का नाम राधा और यशोदा है थाना शेरगढ़ के पास गांव शायरा की रहने वाली है इसकी अब तक 5-6 शादी हो चुकी हैं इसकी पहली शादी गांव भद्रवण भगौड़े थाना मार्ट थाना तहसील जिला मथुरा में हुई थी इसकी पहली शादी दूसरी शादी इसकी मांट की जिला मथुरा में हुई थीथी तीसरी शादी इसकी मांट के पास गांव नंद नगरिया में हुई थी और इसकी चौथी शादी गांव भगवानगढ़ी थाना नौझील तहसील मार्ट जिला मथुरा में हुई थी और अब इसकी शादी मथुरा के पास थाना फरह छोटी कोसी भैंसे के गांव माल में हुई है संतोष ठाकुर के साथ पिता हुकम सिंह माता हरदोई देवी गांव माल थाना फरह छोटी कोसी भैंसे के पास मथुरा यह औरत हर महीने हर साल शादी करती है और वहां से गहने रुपया चोरी करके भाग जाती है इसके पहले पति से तीन बच्चे भी हैं दो लड़की और एक लड़का जो उसने गांव भद्रवण भगौड़े मार्ट में शादी की थी यह अपनी 3 साल की बेटी को छोड़कर और 6 महीने की बेटी को छोड़कर भाग गई थी यह समझ में गंदगी फैला रही है इसने अब तक छह-सात लड़कों की जिंदगी खराब कर दी है और उनके परिवार वालों को भी यह लड़की लड़कों की जिंदगी खराब करती हुई घूम रही है और शादी कर रही है लगातार यह अब फिलहाल थाना फरह छोटी कोसी भैंसे के गांव माल में है 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 सभी मथुरा और मथुरा के पास छोटी कोसी भैंसे गांव माल मथुरा शौक जितने भी गांव हैं इस वीडियो को उस गांव में शेयर कर दो,♥️🙏🙏 ताकि ये औरत पकड़ी जाए किसी बेटे की जिंदगी बच सके 🙏🙏 इस वीडियो को पूरे मथुरा जिले में शेयर करें हर भाई बहन 🙏🙏 खासकर माल गांव छोटी कोसी भैंसे के आस पास के गांव में वीडियो शेयर करें 🙏🙏🙏🙏🙏2
- #मथुरा जनपद के कोसीकला पुलिस ने चोरी के मामले में एक बाल अपचारी को 22110 रुपए सहित किया गिरफ्तार1
- “कोई मुस्लिम लड़का दिखा तो हम कारवाई करेंगे तो बदनामी आपके होटल की होगी!” गुजरात के अहमदाबाद के नरोदा में 11 दिसंबर को होटल में एक अंतरधार्मिक जोड़े के ठहरने की सूचना मिलने पर, एक हिंदूवादी दल के सदस्यों ने कई होटलों पर छापा मारा! जब उन्हें वह जोड़ा नहीं मिला, तो उन्होंने होटल के कर्मचारियों को मुस्लिम पुरुषों और हिंदू महिलाओं को एक साथ रहने देने के खिलाफ चेतावनी दी! इसके बाद यह हिंदूवादी समूह 2-3 और होटलों में गया और इसी तरह की धमकियाँ दीं और चेतावनी दी कि अगर ऐसे जोड़ों को ठहराया गया तो उनका दल "कार्रवाई" करेगा तो होटलों की "प्रतिष्ठा को नुकसान" होगा!1
- आज दिनांक 15.12.2025 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत कांशीराम कॉलोनी, मिश्रित आबादी क्षेत्र, मुख्य बाजारों/स्थानों में पर्याप्त पुलिस बल के साथ संदिग्ध/व्यक्ति व वाहन की चेकिंग करते हुए पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री रामानन्द कुशवाह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री योगेंद्र कृष्ण नारायण,क्षेत्राधिकारी लाइन श्री श्यामवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर मय फोर्स के मौजूद रहे । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना क्षेत्र में जलेसर रोड,कांशीराम कॉलोनी, मुख्य बाजार, तिराहा/चौराहा आदि स्थानों पर पैदल भ्रमण कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया । साथ ही पैदल गश्त के दौरान बाजारो में व्यापारियो/सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। ➡️ *पैदल गश्त का उद्देश्य* • आमजन में सुरक्षा का भाव बढ़ाना • अपराधों पर रोकथाम • संदिग्ध व्यक्तियों एवं गतिविधियों पर निगरानी • पुलिस-जनता के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना ➡️ *मुख्य विशेषताएँ* • बाजार, मुख्य मार्गों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में उपस्थिति • संवाद के माध्यम से जनसमस्याओं का संज्ञान • उच्च सतर्कता के साथ चेकिंग एवं पेट्रोलिंग4
- Post by Kattar Nishad raj1
- majduri karna bahut kathin hai1
- Post by Ravi Sharma Achary3