मुझैयां गांव में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में युवक की मौत,दो गंभीर घायल बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के मांडापुर मार्ग पर मुझैया गांव के पास शनिवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का लखनऊ ट्रामा सेंटर में उसका उपचार चल रहा है। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडेरा निवासी संजीव पुत्र रामशंकर उम्र 35 वर्ष गांव में रहकर किसानी करते थे।उसका साथी कपिल देव पुत्र मानसिंह उम्र 25 वर्ष दोनों शनिवार की देर शाम बाइक से घर लौट रहे थे।तभी रास्ते में माढ़ापुर मार्ग पर मुझैया गांव के पास सामने से आए चहलहा गांव के रामू पुत्र सुंदर उम्र 32 वर्ष की बाइक से भिड़ंत हो गई। दोनों बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हाे गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से बांगरमऊ सीएचसी भिजवाया। चिकित्सक ने रामू को मृत घोषित कर दिया।जबकि दो अन्य घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।डॉक्टर के मुताबिक दोनों घायलों की स्थिति नाजुक है। मृत्यु की सूचना मिलते ही रामू के परिवार में चीख पुकार मच गई.कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मुझैयां गांव में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में युवक की मौत,दो गंभीर घायल बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के मांडापुर मार्ग पर मुझैया गांव के पास शनिवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का लखनऊ ट्रामा सेंटर में उसका उपचार चल रहा है। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडेरा निवासी संजीव पुत्र रामशंकर उम्र 35 वर्ष गांव में रहकर किसानी करते थे।उसका साथी कपिल देव पुत्र मानसिंह उम्र 25 वर्ष दोनों शनिवार की देर शाम बाइक से घर लौट रहे थे।तभी रास्ते में माढ़ापुर मार्ग पर मुझैया गांव के पास सामने से आए चहलहा गांव के रामू पुत्र सुंदर उम्र 32 वर्ष की बाइक से भिड़ंत हो गई। दोनों बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हाे गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से बांगरमऊ सीएचसी भिजवाया। चिकित्सक ने रामू को मृत घोषित कर दिया।जबकि दो अन्य घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।डॉक्टर के मुताबिक दोनों घायलों की स्थिति नाजुक है। मृत्यु की सूचना मिलते ही रामू के परिवार में चीख पुकार मच गई.कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
- UUser6516Andaman and Nicobar Islands👏on 27 August
- UUser6516Andaman and Nicobar Islands😤on 27 August
- UUser9973Andaman and Nicobar Islands😡on 25 August
- SUShuru UserAndaman and Nicobar Islands🤝on 25 August
- सिक्का उछाल कर हुए सदर प्रखंड प्रमुख के चुनाव में विजेता बनी मटकमहातू पंचायत सदस्य मंजू देवगम1
- सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय की ओर से नगर पंचायत क्षेत्र में सभी वार्डो पर ठंड से बचने के लिए शाम में कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से जलावन हेतु लकड़ी की व्यवस्था चौक चौराहा पर दी जा रही है1
- हरियाणा में संत रामपाल जी महाराज का जलवा बड़े बड़े लगे पोस्टर और प्लेक्स1
- पैसे लेकर महिला ने कराया था गैंग रेप का झूठा केस, पुलिस ने की तफ्तीएस, महिला समेत पांच आरोपी गिरफ्तार। दिनांक-12.12.25, धारा-308(5)/231/308(4)/76/352/चान्हों थाना कांड सं० 181/25 351(2) (3)/61(2) भा०न्या०सं०-2023 के अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी नामजद अभियुक्त साबिर खान, नसीम अहमद, नसीहा खातून, विक्की खान, इम्तेयाज आलम को वादी के विरुद्ध मारपीट, रंगदारी मांगने एवं अपराधिक अतिचार करते हुए महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में दिनांक-13.12.25 को पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार किया गया। कांड के अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी है कि अभियुक्त साबिर खान एवं नसीम अहमद के द्वारा पूर्व के दुश्मनी को लेकर अपने ही गाँव के सद्दाम अंसारी एवं अन्य के विरुद्ध फर्जी तरीके से षडयंत्र के तहत् नसीहा खातून को फर्जी गैंग रेप का केस करने के लिए पैसे देकर तैयार किया गया एवं षडयंत्र के तहत् दिनांक 02.09.2025 को बेड़ो पहुँचकर फर्जी घटनास्थल का चिन्हित किया गया एवं फर्जी गवाह बनाते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध झूठा केस बेड़ों थाना में थाना कांड सं0-85/25 दर्ज करवाया गया। चूंकि साबिर खान बलसोकरा के एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं जिसका दुरुपयोग करते हुए कांड के अनुसंधान को प्रभावित करने का काम किया गया एवं अनुसंधान में व्यवधान उत्पन्न किया। सभी अभियुक्तों ने अपना अपना स्वीकारोक्ति बयान दिया जिसमें सभी अपना अपराध को स्वीकार किये हैं।1
- BSF ने किया तस्करों का भंडाफोड़ सीमा सुरक्षा बल (BSF) भारत का एक प्रमुख केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है, जिसका गठन 1965 के भारत-पाक युद्ध के बाद 1 दिसंबर 1965 को हुआ था; यह गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है और पाकिस्तान व बांग्लादेश से लगी भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की निगरानी, सुरक्षा, तस्करी व घुसपैठ रोकने तथा सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए जिम्मेदार है, और इसे 'भारत की पहली रक्षा पंक्ति' भी कहा जाता है. मुख्य कार्य और भूमिका: सीमा सुरक्षा: शांति काल में भारत की भूमि सीमाओं (पाकिस्तान और बांग्लादेश) की निरंतर निगरानी और रक्षा करना. अवैध गतिविधियों की रोकथाम: तस्करी, घुसपैठ, और अन्य सीमा-पार अपराधों को रोकना. सुरक्षा बोध: सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में सुरक्षा की भावना विकसित करना. आंतरिक सुरक्षा: आवश्यकता पड़ने पर देश की आंतरिक सुरक्षा के मोर्चों पर भी तैनात होना. विश्व का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल: यह दुनिया का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल है, जो 6,385 किलोमीटर से अधिक लंबी सीमा की सुरक्षा करता है. गठन और स्थापना: गठन: 1965 के भारत-पाक युद्ध के बाद सीमाओं की सुरक्षा के लिए. स्थापना दिवस: हर साल 1 दिसंबर को मनाया जाता है. आदर्श वाक्य (Motto): "जीवन पर्यन्त कर्तव्य" (Duty Unto Death).1
- संध्या 7:30 बजे तक झारखंड की 25 सबसे बड़ी खबर। Today Jharkhand News। Today breaking News। Top News।1
- LD बस मछियारा मे अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर चली गई, एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बची।1
- चाईबासा भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को ACB टीम ने घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार1