Shuru
Apke Nagar Ki App…
patthar mundla indore me 3 gharo ki nali ka pani sabhi ke gharo ke samne Jane se wivad ho sakta he
Saddam Patel
patthar mundla indore me 3 gharo ki nali ka pani sabhi ke gharo ke samne Jane se wivad ho sakta he
More news from Khargone and nearby areas
- हारदा जीवन सिंह शेरपुर के नेतृत्व में हरदा में जन क्रांति आंदोलन में हजारों राजपूत एवं सर्व समाज ने नेहरू स्टेडियम में आंदोलन किया आंदोलन का मुख्य उद्देश्य 6 महीने पूर्व हरदा में जीवन सिंह शेखपुरा पर पुलिस की प्रबलता पूर्वक लाठी एवं निर्दोष बालिका पर लाठी के आरोप में जन क्रांति आंदोलन का जन सेलाब देखने को मिला आंदोलन में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर भी चर्चा की गई एवं जीवन सिंह शेरपुर में पिछले 6 महीने से अन्य का त्याग कर आंदोलन को सफल बनाने का सर्व समाज से अनुग्रह किया था वह संपूर्ण हुआ जन क्रांति आंदोलन में मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात हरियाणा एवं कई प्रंतो लोग सम्मिलित हुए हरदा में राजपूत समाज छात्रावास पर जीवन सिंह एवं अन्य कार्यकर्ताओं पर वैधानिक रूप से लाठी चार्ज किया था इस विरोध में जिन पुलिस वालों ने बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है एवं न्यायिक जांच चल रही है वही खरगोन जिला अध्यक्ष करणी सेवा के कुलदीप सिंह ने भी खरगोन जिले के सभी राजपूत एवं सर्व समाज को घर-घर जाकर जागरूक किया और जन् क्रांति आंदोलन में चलने के लिए प्रेरित किया खरगोन जिले से करीब ढाई से 300 गाड़ियां का काफिला लेकर वह अभी जन आंदोलन में सम्मिलित हुए देश की धड़कन न्यूज़ नेटवर्क से संवाददाता भगवान सिंह चौहान की रिपोर्ट4
- किसानों के मसीहा पुर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह जी कि जयंती पर शत् शत् नमन #भाकियूलोकशक्ती #किसानदिवस #किसान #shyorajsingh #bhartiyakisanyunionlokshakti #bkulokshakti #किसान #karnisena1
- 21 दिसंबर को आष्टा-पार्वती थाना क्षेत्र में कर्णी सैनिक हरदा से अपना आंदोलन करके निकल रहें थे l इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहा-सुनी होकर विवाद हुआ। तत्पश्चात. आष्टा, पार्वती, इछावर,, सिद्दीकगंज, कोतवाली थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर और अन्य थानों के पुलिस बल ने समय पर पहुंच कर और स्थिति संभाली। वर्तमान में स्थिति सामान्य है। संवेदनशील स्थानों पर बल तैनात है। थाना पार्वती ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कर्णी सैनिकों पर हमला करने वालों पर थाना प्रभारी ने थाना पार्वती में अपराध क्रमांक 422/25 धारा 190(2), 191(3) , 190 और 324 (4) बलवा, तोड़फोड़ अन्य सुसंगत धाराओ पर असामाजिक तत्वों पर अपराध पंजीबद्ध किया है, तथा सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है, उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। करणी सैनिकों ने अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत को भोपाल नाका महाराणा प्रताप चौराहे पर ज्ञापन दिया।2
- 🟠#rajgarh में अपनी मांगों को लेकर कोटवारों का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेड में जुटे सैकड़ों की संख्या में कोटवार।1
- आलोट मंडी सोयाबीन ka bhav 22/12/20251
- पिता की मौत के बाद बेटियों को बिजली विभाग ने भेजा 63774 का चालान बिना किसी प्रमाण के कैसे लगा मीटर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला पीड़िता को लेकर पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले जांच के निर्देश जारी1
- म,प्र के सतना में भ्रष्ट सड़क का काम उजागर मंत्री प्रतिमा बागरी के पैर लगाते ही PWD की सड़क उखड़ी फटकार लगाते हुए ठेका निरस्त1
- प्रशिक्षण से डोलरिया में सोलर वेंडर बनने की राह हुई आसान निःशुल्क दिया प्रशिक्षण डोलरिया। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कॉलेज शासकीय महाविद्याय में सोलर वेंडरों को तैयार करने के लिए 9 दिवसीय नि.शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभकिया गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन निसबड संस्था (राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान) नई दिल्ली द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में संस्था की मध्यप्रदेश ,डोलरिया शासकीय महाविद्यालय मण्ड्ल अध्यक्ष श्री दीपेन्द्र भदौरिया, मण्डल उपाध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मोहरसिंह हिण्डोलिया, रिचा सिखारवार आशीष भदोरिया, शिवा राय और सत्यनारायण सिंह परिहार रितेश परिहार मुकेश चौहान विनोद राय मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उद्घाटन अवसर पर अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। निसबड संस्था की मध्यप्रदेश प्रमुख दिव्या अग्रवाल ने जानकारी दी कि यह प्रशिक्षण पीएम सूर्य ग्रह रूफटॉप योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है। यह योजना मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी और कौशल एवं उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत संचालित हो रही है। निसबड संस्था दोनों मंत्रालयों के सहयोग से यह ट्रेनिंग चला रही है। इस ट्रेनिंग द्वारा संचालित किया जा रहा है।समस्त महाविद्यालय स्टाफ और विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।2
- कुत्ता राग अलाप नहीं सुना तो सुन ले 🤪🙏#shorts #viralhighnews1