चुनावी रंजिश में गोली मारकर हत्या घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस। दमोह जिले के पटेरा थाना क्षेत्र में आने वाले शिकारपुरा गांव में चुनावी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटनाक्रम गुरुवार सुबह करीब 9:00 बजे का है। मृतक देवेंद्र लोधी अपने घर से गांव में घूमने निकला था, तभी आरोपी मोती लोधी ने उस पर गोली चला दी। देवेंद्र लोधी के सीने में गोली लगी और वो जमीन पर गिर गया। चंद मिनट में तड़पते हुए उसकी मौत हो गई। इस हत्याकांड के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंच चुका है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। पटेरा टीआई सरोज सिंह ने बताया कि बीते पंचायत चुनाव में मृतक देवेंद्र लोधी के बड़े पिता का बेटा आनंदी लोधी पंचायत चुनाव में खड़ा हुआ था। इस चुनाव में आरोपी मोती लोधी भी खड़ा हुआ था, लेकिन मृतक देवेंद्र का भाई आनंदी सरपंच का चुनाव जीत गया और मोती हार गया, तभी से आरोपी बैर बनाए हुए था। उनके बीच तनातनी चल रही थी। टीआई का यह भी कहना है कि दोनों के बीच बोलचाल कम था। अभी तक की पूछताछ और परिजनों के बयानों के आधार पर यही तय हो पा रहा है कि इस हत्याकांड की वजह चुनावी रंजिश है। शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।
चुनावी रंजिश में गोली मारकर हत्या घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस। दमोह जिले के पटेरा थाना क्षेत्र में आने वाले शिकारपुरा गांव में चुनावी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटनाक्रम गुरुवार सुबह करीब 9:00 बजे का है। मृतक देवेंद्र लोधी अपने घर से गांव में घूमने निकला था, तभी आरोपी मोती लोधी ने उस पर गोली चला दी। देवेंद्र लोधी के सीने में गोली लगी और वो जमीन पर गिर गया। चंद मिनट में तड़पते हुए उसकी मौत हो गई। इस हत्याकांड के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंच चुका है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। पटेरा टीआई सरोज सिंह ने बताया कि बीते पंचायत चुनाव में मृतक देवेंद्र लोधी के बड़े पिता का बेटा आनंदी लोधी पंचायत चुनाव में खड़ा हुआ था। इस चुनाव में आरोपी मोती लोधी भी खड़ा हुआ था, लेकिन मृतक देवेंद्र का भाई आनंदी सरपंच का चुनाव जीत गया और मोती हार गया, तभी से आरोपी बैर बनाए हुए था। उनके बीच तनातनी चल रही थी। टीआई का यह भी कहना है कि दोनों के बीच बोलचाल कम था। अभी तक की पूछताछ और परिजनों के बयानों के आधार पर यही तय हो पा रहा है कि इस हत्याकांड की वजह चुनावी रंजिश है। शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।
- UUser6953Damoh, Madhya Pradesh😡on 22 September
- UUser6953Damoh, Madhya Pradesh😡on 22 September
- UUser4410Lahar, Bhind😤on 19 September
- UUser10903Patera, Damoh🤝on 19 September
- UUser10903Patera, Damoh😤on 19 September
- UUser10903Patera, Damoh💣on 19 September
- UUser10903Patera, Damoh💣on 19 September
- दमोह देहात थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाला हादसा झोपड़ी में आग लगने से 4 माह के मासूम की हुई दर्दनाक मौत1
- घटना कल कि बताई गई गढाकोटा दमोह रोड नये पेट्रोल पम्प के आगे बाइक सवार को मारी ट्रक ने टक्कर मौके पर दो कि मौत, तहसीलदार महेश दुबे मौके पर, दोनों मृतक वकायन दमोह के बताए जा रहे हैं1
- झोपड़ी में आग लगने से 6 माह के मासूम बच्चे की मौत #damoh #damohnews #viral1
- मध्य प्रदेश जोड़ों अभियान .... दुर्भाग्य यहां के जन प्रतिनिधियों के कारण जनता का इस प्रकार हैं क्या1
- “जहां किताबें मुफ्त मिलती हैं, वहां भविष्य बनता है ! दमोह की ये तस्वीर दिल छू लेगी ❤️”1
- झांसी गरोठा ग्राम मोतीकटरा में दबंगई के बल पर हो रहा है अवैध खनन1
- ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले का पूरा वीडियो देखिए।1
- *ग्राम राखीपुरैनी में जल संरक्षण की अनूठी मिसाल* *राहत समर्पण सेवा समिति ने 300 बोरी श्रमदान बंधान बनाकर बचाया पानी, चलाया जनजागरूकता अभियान* विजयराघवगढ़ क्षेत्र के ग्राम राखीपुरैनी में जल संरक्षण को लेकर एक अनुकरणीय पहल सामने आई है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के अंतर्गत संचालित जल संचय अभियान के तहत सेक्टर 3 की नवांकुर संस्था राहत समर्पण सेवा समिति द्वारा नदी पुल क्षेत्र में विशेष श्रमदान करते हुए 300 बोरी का बंधान निर्माण किया गया। यह अभियान जल संरक्षण के क्षेत्र में जनभागीदारी की मजबूत मिसाल बनकर उभरा है। इस महत्वपूर्ण अभियान का नेतृत्व नवांकुर संस्था के अध्यक्ष डॉ. शारदा प्रसाद साहू ने किया। कार्यक्रम का आयोजन माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेशभर में संचालित जल संचय अभियान की भावना के अनुरूप किया गया। गतिविधियों का सफल संचालन समन्वयक डॉ. तेजसिंह केसवाल के मार्गदर्शन तथा ब्लॉक समन्वयक आरती गुप्ता के निर्देशन में संपन्न हुआ।विशेष श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत राहत समर्पण सेवा समिति नगर विकास प्रस्फुटन समिति विजयराघवगढ़ ग्राम पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय किसानों ने मिलकर पिपराहाई नदी के चिन्हित स्थल पर 300 बोरी का बंधान तैयार किया। इस कार्य को सफल बनाने में किसान श्री माधव प्रसाद पाठक एवं ग्राम सरपंच श्रीमती दीपा का विशेष सहयोग रहा। जल बचाओ जीवन बचाओ का दिया गया संदेश बंधान निर्माण के साथ-साथ ग्राम में जनजागरूकता अभियान भी चलाया गया। ग्रामीणों की सहभागिता से रैली निकाली गई जिसमें जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। पंडाल बैठक में जल बचाओ जीवन बचाओ के नारों के साथ जल के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों एवं छात्राओं को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही छात्र-छात्राओं एवं समिति सदस्यों द्वारा नदी के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर जल स्रोतों को साफ रखने का संदेश दिया गया। बंधान से बढ़ेगा भूजल स्तर समिति के उपाध्यक्ष श्री विपिन सिंह पटेल ने बोरी बंधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इससे क्षेत्र के भूजल स्तर में वृद्धि होगी रबी फसलों की सिंचाई में सहायता मिलेगी तथा वन्य जीव जंतुओं एवं पक्षियों के लिए जल उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इनकी रही सक्रिय सहभागिता। कार्यक्रम में नवांकुर संस्था से डॉ. शारदा प्रसाद साहू कार्तिक तिवारी, विक्रम यादव विपिन सिंह पटेल नगर विकास प्रस्फुटन समिति से अध्यक्ष सतीश गुप्ता अभिजीत सिंह ठाकुर सचिव सचिन गुप्ता सत्यम पांडेय हर्ष नामदेव शुभम बारी रानू मिश्रा छवि ताम्रकार प्रिंस बर्मन राघव राजपूत मेंटर्स गर्ग जी पंकज प्रति छात्रछात्राएँ रिया साहू रेखा बर्मन शिवानी पांडे अलका पाल प्रतिमा पटेल प्रतिमा यादव हर्ष सोनी अभिषेक बर्मन सहित सीएमसीएलडीपी के सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।3