नरसिंहपुर पुलिस की नशे के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, दो अलग-अलग प्रकरणों में लगभग 3 लाख कीमत की 27.5 ग्राम स्मैक एवं एक स्कूटी जप्त, 3 आरोपी एवं 1 अपचारी बालक अभिरक्षा में, ➡️ *नशे के विरूद्ध थाना गाडरवारा एवं सांईखेडा की प्रभावी कार्यवाही।* उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध गतिविधियों एवं संगठित अपराधों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, अवैध कारोबार करने वालों एवं गुंडे-बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के परिपालन में जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न थानों में लगातार धरपकड़ की कार्यवाहियाँ की जा रही हैं ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे और असामाजिक तत्वों पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित किया जा सके। 👉 *थाना सांईखेडा पुलिस की कार्यवाही :* दिनांक 30.08.2025 को ग्राम देतपोन तिराहा के पास से 2 आरोपी गिरफ्तार। • आरोपी 1: आकाश उर्फ अक्कू रजक, जिला नरसिंहपुर। • आरोपी 2: नीतेश पिता निखिल अहिरवार, जिला नर्मदापुरम्। जप्ती : लगभग ₹1,50,000/- कीमत की 12.34 ग्राम अवैध स्मैक जप्त। 👉 *वैधानिक कार्यवाही :* • धारा 8, 21 (बी), 29 - एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज • आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। *कार्यवाही में सराहनीय भूमिका:* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सांईखेड़ा उप निरीक्षक प्रकाश पाठक, सहायक उप निरीक्षक सतीश सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक चंद्रभूषण बाजपेयी, गजराज सिंह, आरक्षक: दिनेश पटेल, सुदीप बागरी, आदर्श पाठक, उमेश वर्मा, शिवकुमार पटेल, भगवान सिंह, महिला आरक्षक नीशू पटेल, रूचि तिवारी, साइबर शाखा महिला आरक्षक कुमुद पाठक की सराहनीय भूमिका रही है। 👉 *थाना गाडरवारा पुलिस की कार्यवाही :* दिनांक 31.08.2025 को गाडरवारा पुलिस टीम द्वारा आजाद ढाबा के सामने गाडरवारा एवं गोल्डन सिटी कॉलोनी बायपास रोड, गाडरवारा से एक आरोपी एवं एक अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया गया। • • आरोपी 1 : यश पाठक, जिला नरसिंहपुर। • आरोपी 2: एक अपचारी बालक, जिला नरसिंहपुर। 👉 *जप्ती :* लगभग ₹1,50,000/- कीमत की 15.20 ग्राम अवैध स्मैक जप्त एवं एक स्कूटी जप्त। 👉 *वैधानिक कार्यवाही :* • धारा 8, 21(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज • आरोपी एवं अपचारी बालक को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। 👉 *कार्यवाही में सराहनीय भूमिका:* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक विक्रम रजक, उप निरीक्षक अर्जुन सिंह बघेल, सहायक उप निरीक्षक राजेश शर्मा, प्रधान आरक्षक रामगोपाल सिंह राजपूत, आरक्षक रूपेन्द्र चौबे, सौरभ मिश्रा, बालकृष्ण रघुवंशी, सुजीत बागरी, शिवम पटैल, दीपक राजपूत, हरिशंकर, अक्षय श्रीवास्तव, वंदना मिश्रा, साइबर शाखा: महिला आरक्षक कुमुद पाठक की सराहनीय भूमिका रही है। *पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा थाना सांईखेडा एवं गाडरवारा पुलिस टीम के इस प्रभावी कार्य हेतु प्रशंसा की गई है।*
नरसिंहपुर पुलिस की नशे के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, दो अलग-अलग प्रकरणों में लगभग 3 लाख कीमत की 27.5 ग्राम स्मैक एवं एक स्कूटी जप्त, 3 आरोपी एवं 1 अपचारी बालक अभिरक्षा में, ➡️ *नशे के विरूद्ध थाना गाडरवारा एवं सांईखेडा की प्रभावी कार्यवाही।* उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध गतिविधियों एवं संगठित अपराधों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, अवैध कारोबार करने वालों एवं गुंडे-बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के परिपालन में जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न थानों में लगातार धरपकड़ की कार्यवाहियाँ की जा रही हैं ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे और असामाजिक तत्वों पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित किया जा सके। 👉 *थाना सांईखेडा पुलिस की कार्यवाही :* दिनांक 30.08.2025 को ग्राम देतपोन तिराहा के पास से 2 आरोपी गिरफ्तार। • आरोपी 1: आकाश उर्फ अक्कू रजक, जिला नरसिंहपुर। • आरोपी 2: नीतेश पिता निखिल अहिरवार, जिला नर्मदापुरम्। जप्ती : लगभग ₹1,50,000/- कीमत की 12.34 ग्राम अवैध स्मैक जप्त। 👉 *वैधानिक कार्यवाही :* • धारा 8, 21 (बी), 29 - एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज • आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। *कार्यवाही में सराहनीय भूमिका:* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सांईखेड़ा उप निरीक्षक प्रकाश
पाठक, सहायक उप निरीक्षक सतीश सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक चंद्रभूषण बाजपेयी, गजराज सिंह, आरक्षक: दिनेश पटेल, सुदीप बागरी, आदर्श पाठक, उमेश वर्मा, शिवकुमार पटेल, भगवान सिंह, महिला आरक्षक नीशू पटेल, रूचि तिवारी, साइबर शाखा महिला आरक्षक कुमुद पाठक की सराहनीय भूमिका रही है। 👉 *थाना गाडरवारा पुलिस की कार्यवाही :* दिनांक 31.08.2025 को गाडरवारा पुलिस टीम द्वारा आजाद ढाबा के सामने गाडरवारा एवं गोल्डन सिटी कॉलोनी बायपास रोड, गाडरवारा से एक आरोपी एवं एक अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया गया। • • आरोपी 1 : यश पाठक, जिला नरसिंहपुर। • आरोपी 2: एक अपचारी बालक, जिला नरसिंहपुर। 👉 *जप्ती :* लगभग ₹1,50,000/- कीमत की 15.20 ग्राम अवैध स्मैक जप्त एवं एक स्कूटी जप्त। 👉 *वैधानिक कार्यवाही :* • धारा 8, 21(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज • आरोपी एवं अपचारी बालक को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। 👉 *कार्यवाही में सराहनीय भूमिका:* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक विक्रम रजक, उप निरीक्षक अर्जुन सिंह बघेल, सहायक उप निरीक्षक राजेश शर्मा, प्रधान आरक्षक रामगोपाल सिंह राजपूत, आरक्षक रूपेन्द्र चौबे, सौरभ मिश्रा, बालकृष्ण रघुवंशी, सुजीत बागरी, शिवम पटैल, दीपक राजपूत, हरिशंकर, अक्षय श्रीवास्तव, वंदना मिश्रा, साइबर शाखा: महिला आरक्षक कुमुद पाठक की सराहनीय भूमिका रही है। *पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा थाना सांईखेडा एवं गाडरवारा पुलिस टीम के इस प्रभावी कार्य हेतु प्रशंसा की गई है।*
- Prasann VermaNarsimhapur, Narsinghpur🤝on 31 August
- Prasann VermaNarsimhapur, Narsinghpur🤝on 31 August
- ise teacher bhi hote hai1
- आशा हे जिला प्रशासन ही कोई कार्यवाही करें तहसील स्तर के प्रशासन से कोई उम्मीद करना ही बेकार । क्योंकि यहां के जो अधिकारी हैं वह मुद्दे को दबाते हैं अब किस कारण से इस बात से आम नागरिक भली भांति परिचित है 🖊️🖊️🖊️1
- सागर जिले के केसली स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में रात करीब 10 बजे भीषण आग लग गई। स्टोर रूम में रखे अहम शैक्षणिक रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए। लाखों के नुकसान का अनुमान,जांच जारी।1
- नगर परिषद चंद वार्ड क्रमांक 13 के पिछले 5 सालों से शासकीय भूमि पर कब्जा करके रह रहे लोगों को हटाने हेतु सारी नोटिस । जबकि नगर परिषद द्वारा भूमि आवंटन के लिए पट्टा प्रदान करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। रह रहे कब्जा धारी द्वारा नोटिस नहीं लिए जाने की स्थिति में आज दिनांक 19 दिसंबर तारीख को नोटिस करके दरवाजे पर चिपकाए जा रहा है ।2
- – गाजियाबाद से सनसनीखेज वारदात फ्लैट का किराया मांगने पहुंचीं मालकिन दीपशिखा शर्मा की उनके ही किराएदार दंपति ने बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि हत्या के बाद शव को लाल रंग के बैग में भरकर बेड बॉक्स में छुपा दिया गया। पुलिस ने आरोपी किराएदार अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दंपति पिछले 6 महीनों से किराया नहीं दे रहा था, इसी विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। मामले की जांच जारी है।।1
- Pratap Singh1
- नगर परिषद चंद वार्ड क्रमांक 13 के पिछले 5 सालों से शासकीय भूमि पर कब्जा करके रह रहे लोगों को हटाने हेतु सारी नोटिस । जबकि नगर परिषद द्वारा भूमि आवंटन के लिए पट्टा प्रदान करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। रह रहे कब्जा धारी द्वारा नोटिस नहीं लिए जाने की स्थिति में आज दिनांक 19 दिसंबर तारीख को नोटिस करके दरवाजे पर चिपकाए जा रहा है ।2
- 😳 “Kirti ko pehli baar dekha… aur dimag ne seedha logout kar liya 😂” First look ka effect bhai, control hi nahi hua 🤣 . . . #PehliBaarDekha #KirtiEffect 😂 #FirstLookReaction #ComedyReel #DesiComedy #FunnyMoment #ReelLife #ViralReel #TrendingReels #HasnaManaHai #ComedyVideo #IndianComedy #ReelsIndia #InstaFunny #MoodOffToOn1
- Pratap Singh Thakur1