*कोतवाली रानीपुर* *डॉक्टर से रंगदारी मामले में SSP हरिद्वार का कड़ा एक्शन* *डॉक्टर को फोन से डरा धमकाकर रंगदारी मांगने वाले 02 आरोपियों को रानीपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही धर-दबोचा* *मांगी थी साढ़े तीन लाख की रंगदारी, पैसे न देने पर दी थी गोली मारने की धमकी* *रंगदारी की सूचना पर फैल गई थी हरिद्वार में सनसनी, SSP हरिद्वार ने तुरंत टीम बनाकर कार्रवाई के दिए थे निर्देश* *शराब पीते हुए बनायी थी डॉक्टर से आश्रम के नाम पर रंगदारी की योजना और किया था फ़ोन* *पुलिस ने वारदात करने जाते समय दोनों आरोपियों को मैनुअल पुलिसिंग के ज़रिये अवैध तमंचा व चाकू बरामद के साथ दबोचा* दिनांक 01.11.2025 को कोतवाली रानीपुर पर वादी भावेस प्रताप चन्देला पुत्र डॉ. जितेन्द्र चन्देला निवासी एच-10 शिवलोक कालोनी, रानीपुर, हरिद्वार द्वारा सूचना दी गई कि मोबाइल नंबर धारक आजाद गुज्जर निवासी कुँआखेड़ा, लक्सर, हरिद्वार ने उनसे एक आश्रम बनाने के नाम पर ₹3,50,000 की मांग की एवं पैसे न देने पर उन्हें तथा उनके परिवार को गोली से मारने की धमकी दी गई। इस सूचना पर तत्काल मु0अ0सं0 441/25 धारा 308(4) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर कोतवाली रानीपुर पुलिस को टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। रानीपुर पुलिस द्वारा नामजद आरोपी आजाद गुज्जर की सुरागरसी, पतारसी कर तलाश की गई। काफी प्रयासों के उपरांत पुलिस टीमों ने 24 घंटे के भीतर ही मुखबिर की सूचना पर दिनांक 01.11.2025 की रात्रि को सेक्टर-1 स्थित बीएचईएल मटेरियल गेट के पास से दो आरोपियों 1. आजाद पुत्र महिपाल निवासी ग्राम कुँआखेड़ा, थाना लक्सर, हरिद्वार, उम्र 32 वर्ष 2. सुरेन्द्र गुर्जर पुत्र बासी निवासी ग्राम कुँआखेड़ा, थाना लक्सर, हरिद्वार, उम्र 63 वर्ष को मोटरसाइकिल स्प्लेंडर UK08AG0783 सहित दबोचा गया। मौक़े पर आरोपी आजाद के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस एवं आरोपी सुरेन्द्र के कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे एक ही गांव के रहने वाले हैं। दिनांक 31.10.2025 की शाम को दोनों ने साथ बैठकर शराब पी, जिसके बाद आजाद ने अपने मोबाइल से डॉ. चन्देला को फोन कर आश्रम बनाने के नाम पर ₹3,50,000 की मांग की। पैसे न देने पर उसने डॉक्टर और उनके परिवार को गोली मारने की धमकी दी थी। दोनों ने बताया कि वे डॉक्टर से रंगदारी की रकम मिलने की उम्मीद कर रहे थे ताकि आपस में बांट सकें, परंतु जब डॉक्टर ने उनकी बात नहीं मानी, तो ये दोनों तमंचा और चाकू लेकर डॉक्टर को धमकाने के लिए निकल पड़े थे। हरिद्वार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को हिरासत में लिया तथा उनके विरुद्ध धारा 3/4/25 शस्त्र अधिनियम की वृद्धि करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। *नाम पता आरोपित* 1. आजाद पुत्र महिपाल निवासी ग्राम कुँआखेड़ा, थाना लक्सर, हरिद्वार, उम्र 32 वर्ष 2. सुरेन्द्र गुर्जर पुत्र बासी निवासी ग्राम कुँआखेड़ा, थाना लक्सर, हरिद्वार, उम्र 63 वर्ष *बरामदगी* 1. एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस 2. एक अदद अवैध चाकू 3. मो0सा0 स्प्लेंडर UK08AG0783 *पुलिस टीम* 1. शान्ति कुमार प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रानीपुर 2. व0उ0नि0 नितिन चौहान 3. उ0नि0 विकास रावत – चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र, कोतवाली रानीपुर 4. अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल 5. हे0कां0 विमल नेगी 6. का0 पप्पू लाल 7. का0 नरेन्द्र राणा
*कोतवाली रानीपुर* *डॉक्टर से रंगदारी मामले में SSP हरिद्वार का कड़ा एक्शन* *डॉक्टर को फोन से डरा धमकाकर रंगदारी मांगने वाले 02 आरोपियों को रानीपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही धर-दबोचा* *मांगी थी साढ़े तीन लाख की रंगदारी, पैसे न देने पर दी थी गोली मारने की धमकी* *रंगदारी की सूचना पर फैल गई थी हरिद्वार में सनसनी, SSP हरिद्वार ने तुरंत टीम बनाकर कार्रवाई के दिए थे निर्देश* *शराब पीते हुए बनायी थी डॉक्टर से आश्रम के नाम पर रंगदारी की योजना और किया था फ़ोन* *पुलिस ने वारदात करने जाते समय दोनों आरोपियों को मैनुअल पुलिसिंग के ज़रिये अवैध तमंचा व चाकू बरामद के साथ दबोचा* दिनांक 01.11.2025 को कोतवाली रानीपुर पर वादी भावेस प्रताप चन्देला पुत्र डॉ. जितेन्द्र चन्देला निवासी एच-10 शिवलोक कालोनी, रानीपुर, हरिद्वार द्वारा सूचना दी गई कि मोबाइल नंबर धारक आजाद गुज्जर निवासी कुँआखेड़ा, लक्सर, हरिद्वार ने उनसे एक आश्रम बनाने के नाम पर ₹3,50,000 की मांग की एवं पैसे न देने पर उन्हें तथा उनके परिवार को गोली से मारने की धमकी दी गई। इस सूचना पर तत्काल मु0अ0सं0 441/25 धारा 308(4) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर कोतवाली रानीपुर पुलिस को टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। रानीपुर पुलिस द्वारा नामजद आरोपी आजाद गुज्जर की सुरागरसी, पतारसी कर तलाश की गई। काफी प्रयासों के उपरांत पुलिस टीमों ने 24 घंटे के भीतर ही मुखबिर की सूचना पर दिनांक 01.11.2025 की रात्रि को सेक्टर-1 स्थित बीएचईएल मटेरियल गेट के पास से दो आरोपियों 1. आजाद पुत्र महिपाल निवासी ग्राम कुँआखेड़ा, थाना लक्सर, हरिद्वार, उम्र 32 वर्ष 2. सुरेन्द्र गुर्जर पुत्र बासी निवासी ग्राम कुँआखेड़ा, थाना लक्सर, हरिद्वार, उम्र 63 वर्ष को मोटरसाइकिल स्प्लेंडर UK08AG0783 सहित दबोचा गया। मौक़े पर आरोपी आजाद के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस एवं आरोपी सुरेन्द्र के कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे एक ही गांव के रहने वाले हैं। दिनांक 31.10.2025 की शाम को दोनों ने साथ बैठकर शराब पी, जिसके बाद आजाद ने अपने मोबाइल से डॉ. चन्देला को फोन कर आश्रम बनाने के नाम पर ₹3,50,000 की मांग की। पैसे न देने पर उसने डॉक्टर और उनके परिवार को गोली मारने की धमकी दी थी। दोनों ने बताया कि वे डॉक्टर से रंगदारी की रकम मिलने की उम्मीद कर रहे थे ताकि आपस में बांट सकें, परंतु जब डॉक्टर ने उनकी बात नहीं मानी, तो ये दोनों तमंचा और चाकू लेकर डॉक्टर को धमकाने के लिए निकल पड़े थे। हरिद्वार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को हिरासत में लिया तथा उनके विरुद्ध धारा 3/4/25 शस्त्र अधिनियम की वृद्धि करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। *नाम पता आरोपित* 1. आजाद पुत्र महिपाल निवासी ग्राम कुँआखेड़ा, थाना लक्सर, हरिद्वार, उम्र 32 वर्ष 2. सुरेन्द्र गुर्जर पुत्र बासी निवासी ग्राम कुँआखेड़ा, थाना लक्सर, हरिद्वार, उम्र 63 वर्ष *बरामदगी* 1. एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस 2. एक अदद अवैध चाकू 3. मो0सा0 स्प्लेंडर UK08AG0783 *पुलिस टीम* 1. शान्ति कुमार प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रानीपुर 2. व0उ0नि0 नितिन चौहान 3. उ0नि0 विकास रावत – चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र, कोतवाली रानीपुर 4. अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल 5. हे0कां0 विमल नेगी 6. का0 पप्पू लाल 7. का0 नरेन्द्र राणा
- महिला सम्मान की लड़ाई में अडिग रहीं रिया किन्नर सहारनपुर जाने से पुलिस ने रोका, फिर भी दोषियों पर कार्रवाई की उठाई बुलंद मांग सहारनपुर/उत्तर प्रदेश | विशेष संवाददाता राष्ट्रीय महिला एकता संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रिया किन्नर को पुलिस द्वारा सहारनपुर जाने से रोके जाने का मामला सामने आया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब रिया किन्नर हिंदू रक्षा दल के आह्वान पर अपनी पूरी टीम के साथ सहारनपुर रवाना हो रही थीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहारनपुर में कोमल गुर्जर के साथ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बदतमीजी और अभद्र व्यवहार किया गया था। इस गंभीर घटना के विरोध में राष्ट्रीय महिला एकता संगठन ने तत्काल एक्शन लेने का निर्णय लिया था। 🚨 रास्ते में पुलिस ने रोका काफिला रिया किन्नर ने बताया कि जैसे ही उनका काफिला सहारनपुर की ओर बढ़ा, उसी दौरान पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और सुरक्षा व कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें व उनकी टीम को आगे जाने से रोक दिया हालांकि पुलिस द्वारा रोके जाने के बावजूद रिया किन्नर ने साफ शब्दों में कहा कि महिलाओं के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, हमारा संघर्ष जारी रहेगा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग राष्ट्रीय अध्यक्ष रिया किन्नर ने सहारनपुर पुलिस प्रशासन से मांग की कि कोमल गुर्जर के साथ बदतमीजी करने वाले सभी दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी हो उनके खिलाफ कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कठोर कार्रवाई की जाए महिलाओं की आवाज़ बनकर उभरीं रिया किन्नर राष्ट्रीय महिला एकता संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रिया किन्नर पहले भी कई मामलों में महिलाओं, पीड़ितों और कमजोर वर्गों के हक में सड़क से लेकर प्रशासन तक संघर्ष करती रही हैं। उनका कहना है कि संगठन का उद्देश्य सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि न्याय दिलाना है संगठन ने दी चेतावनी संगठन की ओर से यह भी कहा गया है कि यदि दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो राष्ट्रीय महिला एकता संगठन प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करने से पीछे नहीं हटेगा1
- Post by रैबार news1
- अब कोई कुछ नहीं बोलेगा भाई वीडियो को अंत तक देखें.....1
- बिजली तार चोर गिरोह से पुलिस की मुठभेड़ 4 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार1
- गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार की शहादत को याद करते हुए, आज गांव मुसिंबल में नौजवान सभा द्वारा एक लंगर का आयोजन किया गया।1
- कैराना मै डग्गामार गाड़ियों की अंदेखि टैक्सी गाड़ियों के लिए स्टैंड की माँग #sdmkairana #iqrahasan #nahidhasan #shamshadansari #vairal #haighlaith1
- राष्ट्रीय महिला एकता संगठन1
- भगवान आपसे कितना प्यार करते हैं यह सुनकर के आपकी आंखें नम हो जाएगी अंत तक देखें......1
- पुलिस की गोली लगने से दो गो तस्कर लंगड़े1