उड़न ताल डैम के पास लावारिस हालत में मिला बाइक व कपड़ा, बाइक चालक की नदी में बहने की आशंका गुरुवार की शाम 11:00 बजे कालर अमरलाल गायकवाड से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के शाम 7:00 कालर को उड़न ताल डैम के पास एक ओला कंपनी की इलेक्ट्रॉनिक बाइक खड़ी दिखी लेकिन बाइक के आसपास कोई नहीं था बाइक के ऊपर लोअर व अन्य कपड़े एवम नजदीक में चप्पल एवं बाइक में चाबी लगी मिली काफी देर ढूंढने के बाद जब आसपास कोई नहीं दिख तो कदर को महसूस हुआ कि शायद बाइक चालक पानी के नजदीक गया होगा तो नदी में बह गया होगा दुर्घटना की आसंका पर कालर ने घटना की सूचना डायल 112 को दी सूचना पर डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची जहां जाने पर देखा गया कि एक ओला इलेक्ट्रॉनिक बाइक क्रमांक सीजी 10 बि डब्लू 9332 लावारिस हालत में खड़ी थी इसके ऊपर बाइक चालक के कपड़े कुछ खाने के चखना वगैरा पड़े मिले नजदीक में ही बाइक चालक का चप्पल भी रखा हुआ था एवं बाइक में चाबी लगी हुई थी इसके बाद डायल 112 टीम के द्वारा डिग्गी खोलकर चेक किया गया तो बाइक का आरसी बुक और कुछ कागजात मिले जिसमें बाइक मलिक का नाम रमा शंकर दुबे पिता विश्वनाथ दुबे पता वार्ड क्रमांक 5 राम सप्ताह चौक बिल्हा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ लिखा हुआ था इसके बाद घटना की सूचना गांव के कोटवार को दी गई और घटना इस्थल पर बुलाया गया कोटवार के द्वारा भी घटना स्थल पर बाइक चालक की पता तलाश की गई लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया इसके बाद बाइक को कोटवार को सुपुर्द कर दिया गया एवं घटना की सूचना आरसी बुक पर लिखे पता पर पहुंचा दी गई है आशंका जताई जा रही है कि शायद बाइक चालक किसी काम से नदी के पार में उतर होगा और पानी की तेज बहाव में बह गया होगा फिलहाल बाइक चालक की पता तलाश जारी है
उड़न ताल डैम के पास लावारिस हालत में मिला बाइक व कपड़ा, बाइक चालक की नदी में बहने की आशंका गुरुवार की शाम 11:00 बजे कालर अमरलाल गायकवाड से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के शाम 7:00 कालर को उड़न ताल डैम के पास एक ओला कंपनी की इलेक्ट्रॉनिक बाइक खड़ी दिखी लेकिन बाइक के आसपास कोई नहीं था बाइक के ऊपर लोअर व अन्य कपड़े एवम नजदीक में चप्पल एवं बाइक में चाबी लगी मिली काफी देर ढूंढने के बाद जब आसपास कोई नहीं दिख तो कदर को महसूस हुआ कि शायद बाइक चालक पानी के नजदीक गया होगा तो नदी में बह गया होगा दुर्घटना की आसंका पर कालर ने घटना की सूचना डायल 112 को दी सूचना पर डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची जहां जाने पर देखा गया कि एक ओला इलेक्ट्रॉनिक बाइक क्रमांक सीजी 10 बि डब्लू 9332 लावारिस हालत में खड़ी थी इसके ऊपर बाइक चालक के कपड़े कुछ खाने के चखना वगैरा पड़े मिले नजदीक में ही बाइक चालक का चप्पल भी रखा हुआ था एवं बाइक में चाबी लगी हुई थी इसके बाद डायल 112 टीम के द्वारा डिग्गी खोलकर चेक किया गया तो बाइक का आरसी बुक और कुछ कागजात मिले जिसमें बाइक मलिक का नाम रमा शंकर दुबे पिता विश्वनाथ दुबे पता वार्ड क्रमांक 5 राम सप्ताह चौक बिल्हा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ लिखा हुआ था इसके बाद घटना की सूचना गांव के कोटवार को दी गई और घटना इस्थल पर बुलाया गया कोटवार के द्वारा भी घटना स्थल पर बाइक चालक की पता तलाश की गई लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया इसके बाद बाइक को कोटवार को सुपुर्द कर दिया गया एवं घटना की सूचना आरसी बुक पर लिखे पता पर पहुंचा दी गई है आशंका जताई जा रही है कि शायद बाइक चालक किसी काम से नदी के पार में उतर होगा और पानी की तेज बहाव में बह गया होगा फिलहाल बाइक चालक की पता तलाश जारी है
- सैदा धान खरीदी केंद्र मे सुगम और पारदर्शी धान खरीदी व्यवस्था से किसानों को मिला बड़ा लाभ आज रविवार की साम 5 बजे पी आर ओ द्वारा जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार बिलासपुर, 14 दिसम्बर 2025/जिले में इस वर्ष धान खरीदी व्यवस्था पूरी तरह सुचारू, पारदर्शी और किसान-हितैषी साबित हो रही है। टोकन तुंहर हाथ ऐप के माध्यम से किसानों को घर बैठे ही आसानी से टोकन प्राप्त हो रहे हैं, जिससे खरीदी केंद्रों में अनावश्यक भीड़, भागदौड़ और प्रतीक्षा जैसी समस्याएँ लगभग समाप्त हो गई हैं। साथ ही बारदाना उपलब्धता, तौल, भंडारण और भुगतान की सभी प्रक्रियाएँ इस बार पहले से अधिक सुव्यवस्थित और समयबद्ध की गई हैं। सैदा धान खरीदी केंद्र पहुँचे चिचिरदा के किसान रामसाय साहू ने बताया कि वे 1 एकड़ भूमि में खेती करते हैं और इस वर्ष उनकी पैदावार अच्छी रही। उन्होंने मोबाइल से ही टोकन कटवाया और 19 क्विंटल 60 किलो धान लेकर केंद्र पहुँचे। उन्होंने कहा कि तौल प्रक्रिया पूरी तरह आसान रही और धान बिकते ही वे चिंतामुक्त हो गए। वहीं मेण्ड्रा निवासी किसान विष्णुप्रसाद वर्मा 50 क्विंटल धान लेकर केंद्र पहुँचे। उन्होंने बताया कि खरीदी केंद्र में किसानों के लिए सभी सुविधाएँ आसानी से उपलब्ध हैं। उन्हें मिल रहा समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल उनकी आमदनी में बढ़ोतरी कर रहा है। श्री वर्मा कहते हैं कि सरकार की पारदर्शी और व्यवस्थित खरीदी व्यवस्था ने उनके सपनों को साकार करने में मदद की है। रचना1
- Bhau Dada khanwar tahsil lanji jila Balaghat10
- 🎤 बहरीन के सिंगर फ्लिप्पेराची, जिनकी अलग पहचान वाली आवाज़ कभी चर्चा में रही थी, एक बार फिर सुर्खियों में लौट आए हैं। वजह बना फिल्म ‘धुरंधर’ का एक सीन, जिसमें अक्षय खन्ना की दमदार मौजूदगी के साथ उनका म्यूज़िक फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। via @flipperachay #Dhurandhar #AkshayeKhanna #Flipperachi #ViralMusic #MusicComeback #IndianCinema #ViralReels #TrendingMusic #InstagramTrends #MovieBuzz1
- जमीन बिकाऊ है सम्पर्क 92382100141
- Post by Ajaykumarratre1
- जांजगीर चांपा महा आरती क्रम भगवती मानव कल्याण संगठन जीवन के हर समस्याओं का समाधान लोग पाते हैं लाखों करोड़ों लोगों ने 1 घंटे की आरती से जीवन घर समस्याओं का निवारण पाया है आप भी पाना चाहते हैं अवश्य सम्मिलित हूं बीमा तालाब महीने का दूसरा रविवार जय गुरुवर जय माता की 🙏🙏1
- सदभावना यात्रा के क्रम में आज शक्ति में विशाल हिंदू सम्मेलन पहुंचे आध्यात्मिक चिंतक बलराम सिंह देवरघटा 🚩4
- दगोरी पावर प्लांट से निकाले गए मजदूरों की बहाली को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना करेगी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन- बैठक मे लिया गया निर्णय आज रविवार की शाम 6:28 पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला संयोजक अनिल कुमार पाली जी से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर। बिल्हा ब्लॉक के दगोरी गांव में स्थित नोवा पावर प्लांट से बिना कारण निकाले गए मजदूरों को पुनः काम पर रखने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सेनानियों और गांव के युवाओं के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किये जाने की सूचना आज दगौरी मे रविवार की साम 5 बजे हुवे बैठक दी गई। संगठन का कहना है कि मजदूरों को अचानक काम से निकालना न केवल अमानवीय है बल्कि श्रम कानूनों का खुला उल्लंघन भी है। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के जिला संयोजक अनिल कुमार पाली ने आज बैठक कर बताया कि लंबे समय से पावर प्लांट में कार्यरत मजदूरों को बिना पूर्व सूचना और बिना वैकल्पिक व्यवस्था के बाहर कर दिया गया, जिससे उनके परिवारों के सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। संगठन ने प्रबंधन से तत्काल मजदूरों को वापस काम पर रखने की मांग की है। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलू ठाकुर ने कहा कि धरना प्रदर्शन के माध्यम से जिला प्रशासन और श्रम विभाग का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित किया जाएगा। यदि मजदूरों की मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने स्पष्ट किया है कि वह मजदूरों के हक और सम्मान की लड़ाई सड़क से लेकर प्रशासनिक स्तर तक पूरी मजबूती से लड़ेगी, जिसके लिए गांव के लोगों के साथ मिल कर बहुत जल्द एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा, जिसमे प्रदेश भर से छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारी सेनानी एकत्रित होंगे।1